
DHANBAD | गुरुवार को आजसू पार्टी धनबाद के वरिय पूर्व जिला सातवीं बरसी पर मरहूम नजरुल हक की 7वीं बरसी पर लोहार बरवा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम,अपना घर में आजसू पार्टी एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम किया गया एवं वहां पर रह रहे बुजुर्गों को अनाज, फल, मिठाई का वितरण किया गया। तथा रोजमर्रा की खाद्य वस्तुएं प्रदान की तथा आश्रम में सभी बुजुर्गो का सेवा सम्मान कर उनका अनमोल आशिवाद लिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आश्रम के अध्यक्ष नोशाद गद्दी, एमटीएनएल के मोहिन रजा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, नगर अध्यक्ष जित्तू पासवान, जिला सचिव अमर पासवान, महानगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान, मोहम्मद ताजुद्दीन सिद्दीकी, राकेश दुबे, मो. सरफराज, मो. मासूम, कमरुद्दीन सिद्दीकी, सद्दाम सिद्दीकी, गुड्डू कुमार यादव, गुड्डू खान, अशोक गुप्ता, इस्माइल अंसारी,फैयाज आलम, मोहम्मद साजिद, जशिम आलम, खातिब खान, मोहम्मद सलाउद्दीन, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद शमी अख्तर शामिल हुए।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें