DHANBAD | शहर के तेलीपाड़ा दामोदरपुर में पति की हत्या कर फरार पत्नी को उसके घर के समीप एक कुएं से बरामद किया गया। जहां सदर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी महिला को कब्जे में ले लिया। मालूम हो कि मंगलवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा दामोदरपुर में पति अजीत हांसदा और उसकी पत्नी सरस्वती देवी के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद पति की हत्या कर पत्नी फरार हो गई। इस बीच बुधवार की सुबह पुलिस ने जब पति के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया। उसके थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को पुनः क्षेत्र में पहुंचना पड़ा। क्योंकि पत्नी सरस्वती देवी के एक कुएं में छिपे होने की सूचना सामने आई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में रस्सी से बांधकर लकड़ी की सीढ़ी को डाला। जिस पर आरोपी महिला चढ़कर कुएं से बाहर निकली। इस दौरान पुलिस ने महिला को अपने गिरफ्त में ले लिया। वहीं स्थानीय ग्रामीण आरोपी महिला को देखकर काफी उग्र हो उठे। जिस किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। वहीं आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई। महिला के दो बच्चे हैं। आरोपी महिला से पूछे जाने पर बताया कि उसका पति घर में पैसा नहीं देता था। हमेशा मुझे छोड़ देने की देता था तथा प्रत्येक दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़े करता था। इसी से तंग आर उसने पति की हत्या कर दी।
Related Posts
JHARIA : स्वच्छ वातावरण के लिए वायु प्रदूषण के खिलाफ हजारों की संख्या में एक साथ दौड़ा झरिया
झरिया। प्रदूषण के खिलाफ तंत्र को जगाने के लिए गुरुवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत झरिया वासियों ने चिल्ड्रेन…
DHANBAD : धनबाद क्लब में सुखविंदर और यूनियन क्लब में ममता शर्मा नए साल मचाएंगी धमाल!
धनबाद क्लब में 31 दिसंबर की रात गायक सुखविंदर सिंह महफिल सजाएंगे, तो यूनियन क्लब में मुन्नी बदनाम हुई की गायिका ममता शर्मा धूम मचाने आ रही है।
अनारकली डिस्को चली टिंकू जिया जैसे चर्चित गानों पर ममता क्लब के सदस्य और मेहमानों को झूमाएंगी यूनियन क्लब के उपाध्यक्ष चरण प्रीत सिंह ने रविवार को बताया कि इस बार न्यू ईयर ईव पर गायिका ममता शर्मा के साथ ज्योत्सना गर्ल्स भी आकर्षण का केंद्र होगी
DHANBAD | श्री श्री रविशंकर को वैश्विक शांति स्थापना में योगदान के लिए 30 यू एस कैनेडियन सिटीज ने किया सम्मानित
हॉवर्ड काउंटी, मैरीलैंड एवं टैक्सास के राज्यों में श्री श्री रविशंकर डे मनाने की घोषणा Telegram Group Join Now Instagram…