DHANBAD | सबलपुर, सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम और लोहार बरवाअड्डा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे बुजुर्गो का दीपावली जैसे व्यस्त दिन में भी अध्यक्ष नौशाद गद्दी अपने परिवार बच्चों संग पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी उनके साथ पटाखे फोड़े तथा उपहार स्वरूप दिवाली की मिठाइयां प्रदान की। छोटे-छोटे बच्चों ने अब बुजुर्गों के साथ पटाखे छोड़े,बातें और उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया। सदस्य ओंकार मिश्रा के देखरेख में दीपावली पर स्वादिष्ट भोजन मिठाइयां एवं दोनों आश्रम को रंग बिरंगी झालरों, दीया बाती हो सजाया गया था। इस अवसर पर श्रम में उपस्थित लोगों को एवं समस्त धनबाद वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी लालमणि और ओल्ड एज होम सबलपुर के अध्यक्ष नौशाद गद्दी के कार्यों से प्रभावित होकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पुराना स्टेशन धनबाद के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, साथ में रवि श्रीवास्तव, अनिल सिंह, उपेंद्र ने कलम एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
Related Posts
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का एवं श्रीबेला प्रसाद का धनबाद आगमन 10 सितंबर को, संवाद आपके साथ कार्यक्रम में लेंगे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में…
DHANBAD : दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
इस प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर, हेहल, गांधीनगर, कांके, नीरजा सहाय, बिष्टुपुर, भरेचनगर, सरिया, झींकपानी, कडरू, चाईबासा, रजरप्पा समेत 30 विद्यालयों से आए हुए कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया तथा प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना का सर्वश्रेष्ठ परिचय दिया। गौरतलब है कि डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पानी की किल्लत: ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर पंचायत भवन में किया प्रदर्शन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : डोलाबाद पंचायत में नल जल योजना…