
DHANBAD | सबलपुर, सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम और लोहार बरवाअड्डा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे बुजुर्गो का दीपावली जैसे व्यस्त दिन में भी अध्यक्ष नौशाद गद्दी अपने परिवार बच्चों संग पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी उनके साथ पटाखे फोड़े तथा उपहार स्वरूप दिवाली की मिठाइयां प्रदान की। छोटे-छोटे बच्चों ने अब बुजुर्गों के साथ पटाखे छोड़े,बातें और उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया। सदस्य ओंकार मिश्रा के देखरेख में दीपावली पर स्वादिष्ट भोजन मिठाइयां एवं दोनों आश्रम को रंग बिरंगी झालरों, दीया बाती हो सजाया गया था। इस अवसर पर श्रम में उपस्थित लोगों को एवं समस्त धनबाद वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी लालमणि और ओल्ड एज होम सबलपुर के अध्यक्ष नौशाद गद्दी के कार्यों से प्रभावित होकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पुराना स्टेशन धनबाद के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, साथ में रवि श्रीवास्तव, अनिल सिंह, उपेंद्र ने कलम एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।