
DHANBAD | शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर. एस. मोर महाविद्यालय इकाई गठन किया गया।जिसमें सभी को नवीन दायित्व दिया गया। कॉलेज इकाई के नए कॉलेज अध्यक्ष आरती कुमारी और कॉलेज मंत्री रवि विश्वकर्मा के रूप में घोषणा की गई।नवीन कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष आरती, उपाध्यक्ष विकास महतो,ज्योति कुमारी, कुमार धनराज, कालेज मंत्री रवि विश्वकर्मा,कालेज सह मंत्री अभय महतो, प्रियांशु ओझा सविता मंडल, कॉलेज मीडिया प्रभारी मुरारी मिश्रा, कॉलेज सह मीडिया प्रभारी विक्की दास,कला मंच प्रमुख पूजा कुमारी कला मंच सह प्रमुख विक्रम ओझा, अनुपम विष्टु, महाविद्यालय खेल कूद प्रमुख वैभव सिंह, महाविद्यालय सह खेल कूद सीता राम कुमार ,महाविद्यालय एस एफ डी संयोजक आदित्य रजक, महाविद्यालय एसएफडी सह संयोजक राम गुप्ता,महाविद्यालय एस एफ एस संयोजक गोविंद पंडित, महाविद्यालय एस एफएस सह संयोजक विनय कुमार टुडू,कॉलेज सोशल मीडिया संयोजक अर्जुन राम, कॉलेज सोशल मीडिया सह संयोजक हिमांशु विश्वकर्मा, एनएसएस संयोजक अभिजीत मंडल, एनएसएस सह संयोजक दिनेश मंडल, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य पूजा कुमारी , खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी,ब्यूटी कुमारी,करिश्मा कुमारी,मौसमी मंडल,पूर्णिमा कुमारी , बबली भंडारी को दायित्व दी गई है।इकाई गठन का कार्यक्रम अंशु तिवारी के नेतृत्व में किया गया। मौके पर उपस्थित झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद एक्का , झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार सिंह, गोविंदपुर नगर अध्यक्ष अविनिश मौर्य उपाध्यक्ष नारायण सर, अंशु तिवारी गोविंद राय मौजूद थे।