December 2, 2023

DHANBAD | ग्रीन लाइफ एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में पितृपक्ष पर पूर्वजों के याद में शनिवार को झरिया बी आर सी के प्रांगण में बरगद का पौधा लगाया गया । सभी ने अपने पितरों के नाम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । पौधों की सुरक्षा के लिए लोहा जाली के बाड़ भी लगाए गए । स्व.डॉ एच एन सिंह, स्व. अवध बिहारी लाल, स्व.रामरतन सिंह, स्व.सुभाष तिर्की,स्व.विशुन देव पाण्डे, स्व.सुशीला श्रीवास्तव, स्व रामदास साव, के याद में लोगों ने बरगद के पौधे लगाए ।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लक्ष्मी वर्मा एवं लीला उपाध्याय ने कहा कि स्मृति वृक्ष लगाना पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बीपीओ सुनील सिंह ने कहा कि पौधे बड़े होकर सजीव स्मारक के रूप में स्थापित होंगे । मौके पर बी ई ई ओ लीला उपाध्याय, लक्ष्मी वर्मा, सुनील सिंह, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, रिसोर्स टीचर अखलाक अहमद, डिपेंटी गुप्ता, अजय पाल,मधुकर प्रसाद, राजन श्रीवास्तव, विजय तिर्की, कृष्णा पाण्डे, सुरेश प्रसाद, आदि ने अपने पूर्वजों के नाम पर पौधे लगाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News