धनबाद: बुधवार लिंडसे क्लब हीरापुर, धनबाद में अजीत राय स्मृति सम्मान समारोह आयोजन समिति की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023 के लिए अजीत राय स्मृति सम्मान बांग्ला भाषा के प्रख्यात साहित्यकार समीर भट्टाचार्या को देने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। अजीत राय स्मृति सम्मान के लिए साहित्यकार का चयन आयोजन समिति की चयन समिति द्वारा किया गया जिसमे प्रो दीपक सेन, डॉ. सिद्धार्थ बंदोपाध्याय ,चंदन सरकार ,अमलेंदु चक्रवर्ती व दीपांकर बराट शामिल थे। सम्मान समारोह का आयोजन 20 दिसंबर 2023 को गाँधी सेवा सदन, धनबाद में किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रो गौतम मुखर्जी, बांग्ला विभाग, राँची विश्वविद्यालय और बांग्ला, हिन्दी, उर्दू, खोरठा भाषा के साहित्यकार व लेखक शामिल होंगे। बैठक में सम्मान समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यय पर भी चर्चा हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन, सचिव अनवर शमीम, संयुक्त सचिव चंदन सरकार , उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, संरक्षक डॉ काशीनाथ चटर्जी, कल्याण कुमार घोषाल, कोषाध्यक्ष दीपांकर बराट, हेमंत जायसवाल, परेश नाथ बनर्जी, अंजन चरक्रवर्ती, जयदीप बनर्जी, बेनू ठाकुर, कल्याण राय, कल्याण भट्टाचार्या, सुसोभान चरक्रवर्ती, टोनी बनर्जी,भोला नाथ, मधेश्वर भगत और रवि सिंह सदस्य शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | प्रदूषण के कारण सांसों पर संकट को लेकर झरिया में बच्चों की करुणामयी पुकार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp
DHANBAD | संघ के कार्यकर्ता शंकर डे की हत्या की निष्पक्ष जाँच हो:एकल अभियान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कैंडल मार्च निकाल दी दिवंगत को श्रद्धांजलि DHANBAD…
अंडरग्राउंड, संडे व होलीडे के सवाल पर तेतुलमारी कोलियरी में बीसीसीएलकर्मियों ने जमकर काटा बवाल, किया नारेबाजी व प्रदर्शन
कर्मियों ने कहा कि अगर प्रबंधक को अंडरग्राउंड एलाउंस नहीं देना है तो, सभी अंडरग्राउंड कर्मियों को सर्फेस का लिखित आदेश जारी कर सभी को सर्फेस में किया जाएं। युनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि मैनेजर और परियोजना पदाधिकारी को कोई अधिकार नहीं है कि किसी कर्मी का अंडरग्राउंड एलाउंस काटा जाएं, यह मुख्यालय के आदेश से होता है मगर मैनेजर सिर्फ हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए अपने अधिकार का गलत फायदा उठाते हुए बिना मतलब के कर्मियों को परेशान करते है।