धनबाद: राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट द्वार आयोजित सिटी सेंटर के पास बजरंगबली मंदिर के बगल में पिछले 08 मई से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से 250 से अधिक गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, जिसका गुरूवार 23 नवंबर को लगातार 200 दिन पूरे हो गए।

दो सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में धनबाद ज़िला के परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने अपने हांथों से गरीबों के बीच भोजन वितरण किया। इससे पहले राइजिंग सोसाइटी के सादस्यों ने श्री सिंह का कार्यक्रम स्थल पर जोरदार तरीके से स्वागत किया। सादस्यों ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं मोमेन्टो देकर उन्हें सम्मानित एवं स्वागत किया। श्री सिंह ने कार्यक्रम को देखकर बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित हुए यह जानकर की इस तरह जनउपयोगी कार्यक्रम को समाज सेवी संगठन लगातार 200 दिन से चला रहे है। उन्हें यह जानकारी दी गई कि राइजिंग सोसाइटी पिछले 11 वर्षों से अपने कार्यक्रम फीड फॉर लाइफ में करीबन 350 से अधिक जरूरतमंदों को महीने में दो रविवार को राजेन्द्र पार्क,गोल्फ ग्राउंड के पास दोपहर में भोजन करवाती है। वर्ष में एक बार प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की जन्म जयंती पे, ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाती है जिसका लगातार पांचवां कैम्प आगामी 03 दिसंबर को होना निश्चित है। वर्ष में एक बार 500 से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल बांटती है जिसका 11वाँ लगातार बितरण आगामी 10 दिसम्बर को होने वाला है। कोरोना काल मे सूखा राशन के साथ साथ लगातार 25 दिन 10,667 जरूरतमंदों को डेली किचन कर के फ़ूड पैकेट बांटे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रत्येक वर्ष मोटरसाइकिल रैली निकलती है, राइजिंग के मेम्बरों के बीच मे रन फ़ॉर फन प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, फैमिली पिकनिक, राइजिंग फुटबाल क्लब, राइजिंग वॉलीबॉल क्लब,जरूरतमंदों को वर्ष में दो बार पुराने कपड़ों का वितरण करती है। वर्षभर चलने वाली पनशाला का संचालन करती है। अनेक गरीबों, जरूरतमंदों को मेडिकल हेल्प करती है। यह सब सुनकर राजेश कुमार सिंह ने बहुत ही शुभकामनाएं दी एवं सोसाइटी को हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया। अम्मा की रसोई बारिश का समय हो या पर्व त्योहार का प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है और संवेदनशील होकर पर्व त्योहार में रीति रिवाज के अनुसार छठ में कददू भात, खीर,ठेकुआ का प्रसाद दुर्गा पूजा में खिचड़ी एंव खीर का भोग लोगो को खिलाया गया था। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम सालों भर चलने वाला स्पांसर प्रोग्राम है कोई भी सदस्य/ आमजन अपने किसी स्पेशल दिन में एक दिन का खाना ₹5001 रुपया देकर या मिठाई के साथ ₹7500 देकर भोजन का वितरण करवा सकता है। आज के कार्यक्रम में बहुत ही सूंदर ढंग से कार्यक्रम स्थल को सजाया गया था एवं इस दिन को उत्सव सा माहौल बनाया गया था तथा सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।