Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : झरिया रिसोर्स सेंटर के दिव्यांगता जाँच शिविर में 28 दिव्यांग...

JHARIA : झरिया रिसोर्स सेंटर के दिव्यांगता जाँच शिविर में 28 दिव्यांग सहायक सामग्री के लिए हुए चयनित

झरिया : सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया बी आर सी के प्रांगण में शुक्रवार को रिसोर्स सेंटर के सहयोग से दिव्यांगता जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्बकों कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मंडल एवं रोहित यादव की टीम ने 35 दिव्यांग जनों का जांच किया। इस दौरान 28 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सी पी चेयर, मोटराइज्ड ट्राइसायकिल, बैशाखी जैसी सहायक सामग्री के लिए चयनित किया गया। सेल इसको के महाप्रबंधक ने कहा कि हम दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में इसी तरह की पहल आय लिए तत्पर रहेंगें । धनबाद जिला प्रशासन को इस कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में दिव्यांगजनों की जरूरतों की पहचान करना और उनका आकलन कर उनकी गतिशीलता और स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए उचित सहायक उपकरण प्रदान करना था। शिविर दिव्यांग समुदाय के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए हमारी चल रही प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। शिविर में सीडीपीओ संचिता भगत,सेल के उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मंनोज सिंह,स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद, लेडी सुपरवाइजर शशि कुमारी,दीपक मंडल, रोहित यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments