धनबाद: जिले के सुसनीलेवा स्थित नेहरू बाल एकेडमी के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली निकाली गई, जिसमें बैनर तले सभी स्कूली बच्चों ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नशा के खिलाफ और पर्यावरण को दूषित करने के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही ऐसे लोगों को भी जागरूक किया गया जहां के बच्चों को आज भी पढ़ाई की तरफ रुचि नहीं दिखाई देती। स्कूली शिक्षकों का कहना है कि हर साल हम लोग इसी तरह से लोगों को जागरुक करते हैं।जिसकी सफलता हमें दिखाई दे रही है कि जहां के आदिवासी बच्चे पढ़ाई का महत्व नहीं समझते थे, उस जगह के अभिभावक और बच्चे भी जागरूक होते हुए अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा देने के लिए भेज रहे हैं और आसपास के लोगों को भी नशा मुक्ति का संदेश भी दे रहे हैं की किस तरह से नशा करने से उसके परिवार की सुख शांति खत्म हो जाती है इस तरह परिवार पर्यावरण के तरफ भी अपनी जागरूकता दिखाएं और जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है उससे कहीं ज्यादा पेड़ लगाने का कोशिश करें और लोगों से पेड़ लगवाने का भी प्रयास करें ताकि जिस तरह से नशा हमारे क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं उसी तरह पर्यावरण सुरक्षित नहीं रखने से हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
Related Posts
DHANBAD : स्व. कुमार अर्जुन सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, झामुमो उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,कांग्रेस नेता रणविजय सिंह एवं वैभव सिन्हा, भानु प्रताप, डीएसओ लातेहार आदि उपस्थित रहे।
DHANBAD : महापुरुष के प्रतिमाओं को खंडित करने के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रणधीर चौक पर दिया धरना
15 जनवरी से पहले तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं को फिर से स्थापित नहीं की जाती तो 20 जनवरी को धनबाद के हजारों की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
JEET KA JASHN : ‘जय श्री राम, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ आदी नारे से गूंजा झरिया भाजपा कार्यालय
जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने झरिया कतरास मोड़ पर राहगीरों और दुकानदार भाइयों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।