Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : कोल एम्प्लोइज वेलफेयर एसोसियेशन व कोल इंडिया के अधिकारियों के...

DHANBAD : कोल एम्प्लोइज वेलफेयर एसोसियेशन व कोल इंडिया के अधिकारियों के बीच सीआईएल मुख्यालय में हुई बैठक

धनबाद: बैकवर्ड क्लास (ओ.बी.सी.) कोल एम्प्लोइज वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारियों और कोल इंडिया के अधिकारियों के साथ एक दिवसीय वार्ता सीआईएल मुख्यालय में हुई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वार्ता में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का कोल इंडिया एवम अनुसंगी कंपनियों के दौरे के कार्यक्रम की ससमय सूचनाएं देने, अनुकम्पा के आधार पर नोकरी के लिए दो से तीन वर्ष का समय लग रहा है उसमें सुधार की जरूरत है, ओबीसी रिटायर्ड कर्मचारियों के ग्रेच्युटी का भुगतान अतिशीघ्र करने, एसोसिएशन को वेलफेयर कमेटी में शामिल किया जाए, कोल इंडिया मुख्यालय अन्य इकाइयों में पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व मंडल अध्यक्ष स्व बीपी सिंह के प्रतिमा स्थापित किया जाए एसोसिएशन की बैठक के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए और समय पर बैठक करने की सुनिश्चित करना,अन्य मांगों पर करीब तीन घण्टे तक बैठक चली जिस पर बहुत मांगों पर सहमति बनी हुई है। वार्ता में कोल इंडिया मुख्यालय कलकत्ता के महाप्रबंधक सह कोडिनेटर गौतम बनर्जी सहित के ईसीएल , बीसीएलएल, डब्लूसीएल , सीसीएल ,एनसीएल, सीपीडीआईएल, अन्य इकाइयों के लाईजर अधिकारी, अध्यक्ष गुलाब सिंह, महासचिव जय बहादुर यादव, विजय यादव, मीडिया इंचार्ज राम नारायण राय, ललन यादव, रामधनी यादव, प्रीतम केवट,रामदुलार ,पच्चू प्रसाद यादव, बीरेंद्र सिंह, अनिरुद्ध कुमार चंद्रा, विश्वनाथ साहू, मो फेज एकाराम, राजा राज मंडल, प्रकाश चंद गोराई,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments