
DHANBAD | शनिवार को इंटर स्कूल अंडर 14 टूर्नामेंट क्रिकेट लीग के तहत स्टील गेट,सीसीडब्ल्यू स्टेडियम खेल मैदान पर खेले गए मैच मे बड्स गार्डन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से पराजित कर दिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई ।दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से आदित्य ने बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 50 रनो की शानदार पारी खेली।बड्स गार्डन की ओर से आशीष ने 3 मोहित और समृद्धि 2–2 विकेट , हिमांशु और सुशांत ने 1–1विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए बड्स गार्डन की और से हिमांशु पांडे ने 74 रन,अभीराज ने 22 रन बना कर टीम को शानदार जीत दिलाई।मैन आफ द मैच हिमांशु पांडे रहे।