DHANBAD | शनिवार को इंटर स्कूल अंडर 14 टूर्नामेंट क्रिकेट लीग के तहत स्टील गेट,सीसीडब्ल्यू स्टेडियम खेल मैदान पर खेले गए मैच मे बड्स गार्डन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से पराजित कर दिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई ।दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से आदित्य ने बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 50 रनो की शानदार पारी खेली।बड्स गार्डन की ओर से आशीष ने 3 मोहित और समृद्धि 2–2 विकेट , हिमांशु और सुशांत ने 1–1विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए बड्स गार्डन की और से हिमांशु पांडे ने 74 रन,अभीराज ने 22 रन बना कर टीम को शानदार जीत दिलाई।मैन आफ द मैच हिमांशु पांडे रहे।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद मंडलीय अस्पताल पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन
मौके पर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष एवं सोमेन दत्ता सहित समस्त मंडल से आए ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एवं सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।
DHANBAD | गांधी सेवा सदन में विकासशील इंसान पार्टी की बैठक
DHANBAD | विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा गांधी सेवा सदन में बैजनाथ केवट एवं संचालक चंद्र मोहन चंद्रवंशी के द्वारा…
धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना थापरनगर एवं मुगमा रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल…