धनबाद: बुद्धवार, 20 दिसंबर को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध बी.एम.एस. के नवीन पदाधिकारी द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर बी.सी.सी.एल. के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया से औपचारिक मुलाकात कर श्रमिकों के ज्वलंत समस्याओं सेे अवगत कराया गया तत्पश्चात मुरली कृष्ण रमैया निदेशक कार्मिक के साथ विधिवत बैठक की गई।
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सुरक्षा बोर्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह ने बर्षो से लम्वित समस्या जैसे बी.सी.सी.एल. के श्रमिकों का 13 दिनों का बकाया बेतन का भुगतान, जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, क्लर्क की पदोननती एवं शेष बचे हुये कलर्क की परीक्षा सहित अन्य विषयो पर प्रबंधन को अवगत कराया जिस पर प्रबंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये यथाशीध्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया के साथ साथ ओ पी सिंह, एस पी राय, सरोज पांडेय एवं संघ की ओर से अयोध्या मिश्रा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, प्रेम शंकर मंडल कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, मुरारी ताँती अध्यक्ष धकोकस, रामचन्द्र पासवान बीसीसीएल ठेका प्रभारी, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ(बी.एम.एस.सं) की ओर से रामधारी, प्रशांत नियोगी, अरिंजय कुमार श्रीवास्तव, लालमोहन दास, सी एस राय, राघवेन्द्र नारायण पांडे, ज्ञान राठौर, राजलाल यादव, लोकेश कुमार सिंह, जय श्री वारा, उषा झा, एस के मिश्रा, शिव शंकर पांडेय, संजीव सिंह, मंतोष तिवारी, जवाहर लाल सिंह, नवनीत कुमार सिंह, भौमिक महतो, दिलीप कुमार, लालमोहन महतो, रामनाथ गोप, संत कुमार चौहान, संतोष कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थें।