लोकल वेंडर को बाजार भी उपलब्ध कराना आवश्यक: प्रभात सुरोलिया
धनबाद: बीसीसीएल एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औधोगिक प्रदर्शनी का कार्यक्रम बहुत अच्छा और लाभदायक है उक्त बातें शुक्रवार को नेहरू कंपलेक्स कोयला नगर प्रदर्शनी स्थल पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट डीलर एसोसिएशन के सचिव प्रभात सुरुलिया ने कहा। आगे कहा की एक अच्छी सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है की लोकल स्तर पर वेंडर डेवलप होंगे लेकिन लोकल वेंडर को बाजार भी उपलब्ध कराना होगा, वोकल फॉर लोकल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अह्वांन है, इसको सार्थक बनाने के लिए जीईएम पोर्टल पर लोकल वेंडर से ही 5 लाख तक के मूल्य का समान खरीदने का प्रावधान होना चाहिए तभी लोकल वेंडर डेवलपमेंट का सपना साकार होगा।