Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : एमएसएमई और बीसीसीएल का संयुक्त दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम...

DHANBAD : एमएसएमई और बीसीसीएल का संयुक्त दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी

धनबाद: गुरुवार से धनबाद में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह प्रदर्शनी मेला और मध्यम उद्यमों एमएसएमई के विकास कार्यालय और बीसीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। 21 और 22 दिसम्बर कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंडबीमें कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने बताया कि एमएसएमई, बीसीसीएल के साथ मिलकर दो दिवसीय प्रदर्शनी कर रही है। जिसमें इसीआर, बीएसएल, ओएनजीसी, एचआईआरएल, एनएसआईसी, जीएआईएल, भीसीआईएल और एनटीपीसी जैसी कंपनियां स्टॉल्स लगाया है। जिसमें टेक सत्र रखा गया है और इसमें खरीद प्रक्रिया और उसकी योग्यता की भी जानकारी दी जा रही है। सार्वजनिक खरीद नीति के तहत कुल वार्षिक खरीद का 25% हिस्सा है और यह एक खरीददार-विक्रेता मीट है, जिसमें एससी और एसटी उद्यमियों का 4% निर्धारित है। साथ ही वे व्यापारी, जिनकी मालिक महिलाएं हैं, उनका हिस्सा तीन प्रतिशत होगा।आगे उन्होंने ने यह भी कहा कि उद्यमियों का लाभ पहुंचाने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अपने लक्ष्य से काफी आगे हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं
आगे उद्यमी बेहतर सफलता हासिल कर सके इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन भरपुर कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments