DHANBAD | भोजभात के बहाने सिंदरी के राँगामाटी में हुआ कांग्रेसियों का महाजुटान, आगामी लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने की उठी मांग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | सिंदरी के राँगामाटी में रविवार को सिंदरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोजभात के बहाने जुटे जिले के विभिन्न प्रखंड के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में अशोक सिंह को धनबाद लोकसभा का उम्मीदवार मनाने की मांग आला नेताओ से किया गया।वक्ताओं ने कहा कि अशोक सिंह हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते है साथ ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

इसी कड़ी में कोरोना काल मे एम्बुलेंस मुहैया कराना, भोजन कि व्यवस्था करना,जल एक्सप्रेस नाम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्दों के बीच पानी उपलब्ध कराने, टमाटर सॉस का फैक्ट्री बना कर करार के साथ किसानों द्वारा उत्पादित टमाटर को खरीदना जिससे किसानों को अधिक मुनाफा पहुंचाना आदि जैसे कार्यो के लिए क्षेत्र में अपना छाप छोड़ने का कार्य किया जिससे इनका उम्मीदवारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।इसलिए हर हाल में इन्हें धनबाद लोकसभा उम्मीदवार बनाना होगा।इस दौरान अशोक सिंह ने उनका मूल उद्देश्य ओर सरवोपरी मकसद सही मायने में जनता जनार्दन का सेवा करना है।उन्होंने आगे कहा कि सीमित दायरे में रहकर समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े सुविधाओं से मरहूम लोगो की सेवा करना कठिन है लिहाजा चुनाव के मैदान में उतरकर प्लेटफॉर्म को वृहद बनाना मजबूरी है। श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार एक जुमला है जो हर नेताओं की जुबान पर रहती है।लेकिन मैं ताह उम्र भ्रष्टाचार का विरोध करता रहूंगा। मौके पर नरेंद्र शर्मा, कमलदेव सिंह, जाहिद हुसैन, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, विदेशी सिंह,उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह योगी,रामजी भगत,उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी, उपाध्यक्ष अख्यवर प्रसाद, महामंत्री संतोष राय,उपाध्यक्ष क्रीट भूषण रुज,उपाध्यक्ष अनिल साव, अवधेश पासवान, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी,धनबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान, सतदेव सिंह, दिलीप मिश्रा,महामंत्री राहुल राज,महामंत्री बबलू दास,महामंत्री गोपाल धारी,इंटक नेता शशिभूषण तिवारी,सैलेश कुमार, राज बिहारी यादव, राजेश पासवान, राकेश रंजन यादव,नारद यादव, सिद्धार्थ , सुखदेव हांसदा, अजीत सिंह, सुबोध पांडे, मोनू सिंह, अरविंद गुदलाय, जय किशन तिवारी, ओम शंकर दुबे , विवेक देवघरीया, राजू पांडे, सैलेष पंडित, मो हाकिम, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *