
KATRAS | ब्लॉक फॉर कोलियरी के मुख्य सुरक्षा प्रहरी परेश चन्द्र दसौंधी के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को एक सादे समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. अपर महाप्रबंधक यूके सिंह सिंह ने कहा कि मुख्य सुरक्षा प्रहरी परेश चन्द्र दसौंधी एक कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति हैं. उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कंपनी को अपनी सेवा दी है. कंपनी इनके सेवा को सदैव याद रखेगी. श्री सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की. परियोजना पदाधिकारी एसके शरण ने कहा कि श्री दसौंधी हमेशा अपने कार्य में तत्पर रहते थे. कंपनी के हित में हमेशा काम किये. कंपनी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर प्रबंधक बीडी राय, गजेंद्र कुमार, रंजन कुमार,अभिषेक कुमार जंघेल, प्रबोध कुमार, रवींद्र कुमार, मजदूर नेता रणधीर ठाकुर, राजद नेता रोहित यादव, दिलीप दसौंधी, बीके ओझा, अशोक राम, सहदेव रविदास रोहित कुमार उपस्थित थे.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें