धनबाद : बहुजन समाज पार्टी धनबाद जिला इकाई के तत्वाधान में आज संविधान दिवस पर संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर होगा उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बसपा की जोन प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास एवं जिला अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम दिन के 11:00 बजे गांधी सेवा सदन से रैली जुलूस निकलेगा जो डीआरएम चौक स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण करेगा। फिर रैली जुलूस वापस गांधी सेवा सदन आकर संकल्प सभा करेगा। अभय कुमार ने आगे बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष (यूपी) सह केंद्रीय राज्य प्रभारी जी सी दिनकर, विशिष्ट अतिथि बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी रामबाबू चिरगइयां, प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता,प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास एवं अरुण कुमार लोकसभा प्रभारी रामप्रवेश पासवान होंगे।
Related Posts
JEET KA JASHN : राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई शानदार जीत के बाद धनबाद के भाजपाईयों ने निकाला जुलूस, बांटे मिठाई, छोड़े पटाखे
जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि जनता का अपार समर्थन भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
DHANBAD : पुलिस लाइन के फूटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन
धनबाद में पुलिस लाइन के फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।नगर आयुक्त ना मिलने दिए जाने के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना है कि बीते कई वर्षों से वे लोग पुलिस लाइन के पास सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करते हैं। वहीं पिछले दिनों आईआईटी-आईएसएम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन के कारण धनबाद नगर निगम के द्वारा उन लोगों से चार दोनों के लिए दुकान हटा लेने को कहा गया था। निगम के कहने पर सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान हटा ली।
DHANBAD | बुलेट महतो का जलवा, 900 खिलाडियों को पछाड़ कर ASIA CUP BODY BILDERS CHAMPIONSHIP पाया दूसरा स्थान
DHANBAD | चासनाला के श्याम सुंदर महतो उर्फ बुलेट महतो ने अपनी मेहनत और टैलेंट से जिले और प्रदेश का…