DHANBAD : बसपा ने भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर को 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि, डीआरएम चौक पर प्रतिमा में माल्यार्पण, नमन कर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

धनबाद: बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बुधवार को  पार्टी के झंडा बैनर तले जुलूस के शक्ल में डीआरएम चौक पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके उपरांत धनबाद जिला अध्यक्ष अभय कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बसपा के द्वारा ही बाबा साहब के सपनों को पूरा किया जा सकता है। इसलिए हमें पार्टी को मजबूत कर आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज करने की जरूरत है। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को सम्मान देते हुए कहा देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब  के महत्वपूर्ण योगदानों को कदापि भुलाया नहीं जा सकता हैं, 68 वें  महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको हार्दिक नमन है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा जॉन के प्रभारी प्रभारी सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, कार्यक्रम जिला प्रभारी सुनील कुमार रविदास, जिला सचिव मनोज कुमार दास, बाबूलाल दास, रंजीत विद्यार्थी, संतोष दास, साधन चक्रवर्ती, रणजीत कुमार पासवान, गोविंद पासवान, विनोद भुइया, योगेंद्र बिन, गोविंद भुइया, जयश्री, राजकुमार कोल्डम्प, श्यामलाल दास, शिवकुमार दास, सुभाष कुमार , अजय, प्रकाश, जितेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, अशोक , शंकर सिंह, सनोज प्रजापति, राजेश्वर सिंह, सूरज, विशाल, वीरेंद्र राम, संजय, कमलेश प्रसाद, सतीश कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *