झरिया। लोदना एरिया 10 अंतर्गत बीसीसीएल के नॉर्थ तिसरा परियोजना में कार्यरत मजदूरों का लगातार छठा दिन भी धरना जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी को निजीकरण के विरोध आंदोलन की चिंगारी पूरे बीसीसीएल में फैलेंगे जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। उक्त बातें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने बुधवार को नॉर्थ तिसरा 6 नंबर के समीप मजदूरों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एकता और संघर्ष जारी रखें प्रबंधन को झुकना होगा और एमडीओ मोड का फैसला वापस लेना होगा। इस मामले में सीएमडी से भी बात करेंगे। चटर्जी ने कहा कि अभी का प्रबंधन नया तरीका से निजीकरण कर रहा है पहले जो भी काम होता था कम से कम यूनियन प्रतिनिधि या सलाहकार समिति से बात किया जाता था। लेकिन आज प्रबंधन नया तरीका अपनाते हुए बीसीसीएल कंपनी के मशीनों द्वारा बिना जानकारी दिए आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्पादन में लगाया जा रहा है। कोयला मजदूर हमेशा युद्ध की तरह संघर्ष करते हैं। जिस तरह हमारे देश के सैनिक सीमा पर हमेशा जूझते रहते हैं इस तरह कोयला मजदूर भी अपने क्षेत्र में जूझ रहे हैं, सरकार और प्रबंधन की नीति सही नहीं है। आउटसोर्सिंग कंपनी माइंस एक्ट का दुरुपयोग कर काम कर रही है। पब्लिक सेक्टर का शेयर बेचा जा रहा है बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर आंदोलन और संघर्ष से पीछे नहीं हटे सफलता जरूर मिलेगी। हम लोग मजदूर के साथ है और लड़ाई के बल पर प्रबंधन को झुकाएंगे एमडीओ मोड वापस लेना होगा। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहां की नॉर्थ तीसरा डिपार्टमेंटल परियोजना का मशीन और डंपर से आखिर कैसे कुजामा आउटसोर्सिंग में काम लिया जा रहा है इसकी जांच हो और दोषी पर कार्रवाई हो। इसके लिए एक पत्र नॉर्थ तीसरा परियोजना प्रबंधन के नाम से लिखा गया है यहां के मशीन को कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना भेजने का विरोध किया गया। मौके पर मनोज कुमार पासवान, रितेश निषाद, संतोष मिश्रा, कन्हैया सिंह, फागू नापित, शिवकुमार सिंह, धर्मेंद्र राय, सुनील कुमार राय, वीरेंद्र पासी, सुजीत मंडल, महेंद्र देव आदि मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | बागडिगी पुल क्षतिग्रस्त होने के विरोध में जमसंघ (बच्चा गुट) समर्थकों ने सड़क जाम कर किया विरोध
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | जयरामपुर-भागा जानेवाली मुख्य मार्ग में बागडिगी…
JHARIA | झरिया के छड़-सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन की पुत्री मेहविश सिमरा नीट पासकर किया क्षेत्र का नाम राैशन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट…
BALIYAPUR | महिलाओं के स्वावलंबी होने से समाज का होता है विकास-धर्मजीत सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी द्वारा बलियापुर प्रखंड…