DHANBAD | बुलेट महतो का जलवा, 900 खिलाडियों को पछाड़ कर ASIA CUP BODY BILDERS CHAMPIONSHIP पाया दूसरा स्थान

DHANBAD | चासनाला के श्याम सुंदर महतो उर्फ बुलेट महतो ने अपनी मेहनत और टैलेंट से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. चासनाला महतो बस्ती निवासी श्याम सुंदर महतो उर्फ बुलेट महतो ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एशिया कप बाडी बिल्डर्स चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में एशिया से कुल 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
इस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कोरिया के खिलाड़ी ने प्रथम स्थान. जबकि, श्याम सुंदर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. दिल्ली से धनबाद लौटने पर श्याम सुंदर महतो ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि यह जीत केवल मेरी अकेले की नहीं, बल्कि पूरे देश की दुआओं के कारण मैं प्राप्त कर पाया हूं. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु देवी प्रसाद, दादा हराधन महतो, पिता प्रणव महतो, मां टुलु देवी, पत्नी माधुरी देवी सहित पूरे चासनाला व धनबादवासियों को दिया है. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य दिसंबर में होने वाले मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता को जीतना है. श्याम सुंदर महतो उर्फ बुलेट महतो ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर धनबाद और झारखंड को गौरवान्वित किया है. इसमें उन्होंने झारखंड के प्रथम व पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *