DHANBAD | छात्र विरोधी राजनीतिक ताकतों का हम देंगे मुंहतोड़ जवाब:कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह

मामला NSUI बनाम BBMKU के बीच गतिरोध का

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBA | धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एनएसयूआई के द्वारा छात्र हित से संबंधित 10 सूत्री मांग को लेकर कोयलांचल विश्वविद्यालय में वार्ता का प्रयास किया गया, छात्रों को गेट पर रोके जाने के बाद वो वहीं धरने पर बैठ गए, शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद सभी मांगों पर सार्थक वार्ता होने के पश्चात सभी छात्र लौट गए, मामला वही खत्म होने के बाद भाजपा के दबाव में आकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पर देर रात झूठा केस कर दिया, विश्वविद्यालय में योग दिवस का शैक्षणिक अवकाश था ना तो पठन पाठन के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई ना ही किसी सामान की क्षति हुई, फिर भी भाजपा के दबाव में आकर विश्वविद्यालय के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कांग्रेस स्थानीय पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय के कुलपति को सख्त चेतावनी देती है कि पूरे मामले में राजनीतिक ईर्ष्यापूर्ण कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, अगर भाजपा के दबाव में आकर कांग्रेस की छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष पर कोई भी कार्रवाई होती है तो धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी पुरे जिला भर में पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन करेगी, पूरी कांग्रेस पार्टी अपने छात्र इकाई के साथ खड़ी है और छात्र विरोधी राजनीतिक ताकतों का हम लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे।जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा हम कल वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से मुलाकात कर इस मामले पर बात करेंगे। जरूरत महसूस हुआ तो जोरदार आन्दोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *