Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शिक्षकों के लिए आयोजित...

DHANBAD | डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

DHANBAD | रविवार को डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया अर्ली चाइल्डहुड भौतिक विज्ञान अंग्रेजी सीनियर सेकेंडरी एवं सेकेंडरी कंप्यूटर साइंस तथा पुस्तकालय विज्ञान संबंधी विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था इस कार्यशाला में धनबाद एवं अलकुशा कलेक्टर के लगभग 15 स्कूलों के 300 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों से अवगत कराया गया तथा शिक्षा जगत में नए-नए तकनीक की उपयोगिताओं पर बल दिया गया कार्यशाला को संबोधित करते हुए डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री एवं शिक्षक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम उपाय को अपनाया जाएगा उन्होंने सारे शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षक कुशल मानव संसाधन एवं शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग तथा कौशल प्रशिक्षण पर विशेष बल दें साथी उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए पुस्तकालय अध्यक्षों से कहां की सभी पुस्तकालय अध्यक्ष अपने जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें ताकि बच्चों में रीडिंग और राइटिंग हैबिट की बढ़ोतरी हो पाए वर्तमान परिवेश में बच्चों की स्क्रीन टाइमिंग बढ़ गई है। बच्चे लिखना पढ़ना छोड़कर इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालय एवं से आए प्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि वह बच्चों का सही मार्गदर्शन करें तथा बच्चों में पुस्तकालय के प्रति तथा पुस्तकों के प्रति रुचि उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि हर एक बच्चे में पुस्तकों के माध्यम से उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा दिया जा सकता है उन्होंने विज्ञान के शिक्षकों से कहां की विज्ञान के सभी शिक्षक अपने विद्यालय में छोटे-छोटे प्रयोग के द्वारा विज्ञान की पढ़ाई को सरल बना सकते हैं। इन प्रयोगों के द्वारा शिक्षार्थियों में विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली का आभार प्रकट किया कि उनके मार्गदर्शन में समय-समय पर सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी विभाग के शिक्षकों के प्रशिक्षण के कार्यशाला आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के प्रशिक्षण से सभी छात्रों एवं छात्राओं के लिए शिक्षा स्तर पर गुणवत्ता और रुचि आधारित शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय के वरीय शिक्षक अरविंद पात्रा, मौसमी दास, किरण टंडन ,शरद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव, पवन कुमार पांडे ,अभिलाषा कुमारी, बीके सिंह ,बैद्यनाथ गृहाचार्य ,सोमू सिंह ,रूपेश कुमार सिंह, इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments