DHANBAD | छात्रा के मौत मामले में स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होने पर ABVP ने फूंका CM का पुतला

DHANBAD | बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया। तेतुलमारी मे जो घटना धनबाद संत जेवियर स्कूल की छात्रा बहन उषा के ऊपर जो दुर्व्यवहार किया गया, इसके विरोध मे तथा राज्य सरकार का स्कूल प्रशासन के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने को ले कर रणधीर वर्मा चौक धनबाद मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करके इस घटना का पुरजोर विरोध किया गया।वहीं धनबाद जिला संयोजक नीरज निखिल ने कहा कि बहन उषा को जल्द-से-जल्द न्याय दिलवा कर रहेंगे । जब तक बहन उषा को न्याय नहीं मिलता तब तक विद्यार्थी परिषद बहन उषा और उनके परिजनों के साथ सदैव खड़ा रहेगा।अगर बहन उषा को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो अभाविप आगे भविष्य में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी। मौके पर उपस्थित विभाग संगठन मंत्री बबन बैठा ने कहा कि झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि झारखंड के विभिन्न जिलों में ऐसे प्राइवेट स्कूल को मान्यता तत्काल रद्द करने का कार्य करें तथा एक कमेटी बनाकर पूरे झारखंड राज्य में वैसे स्कूल का मान्यता दें जहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के प्रति भी व्यवहार अनुकूल हो। साथ ही वैसे स्कूल जो बिना मान्यता प्राप्त के संचालन हो रहे हैं, उन सभी स्कूल को चिन्हित कर पुरे झारखंड प्रदेश से कानूनी कार्रवाई करते हुए जल्द बंद किया जाए। अन्यथा झारखंड सरकार को इसकी बहुत खामियाजा चुकानी पड़ेगी। महानगर कला मंच संयोजक सिमरन झा ने कहा कि शिक्षिका के लिए उम्र कैद की मांग करती हूं अगर आप शिक्षिका हो करके अपने बच्चों पर हाथ उठाते हैं वह भी सिर्फ एक बिंदी को लेकर तो आप अच्छे शिक्षिका कैसे कहलाएंगे और यह बिंदी का मुद्दा इतना बड़ा था नहीं आप पहले से प्रोटोकॉल सारी करिए ओर यदि बिंदी माना है तो छोटी स्कर्ट और हिजाब क्यों नहीं और बच्चो पर हाथ उठाना गैर कानूनी है आप शिक्षिका हो के कानून तोड़ रहीं हैं शर्म की बात है। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर मंत्री किशोर झा किया। मौके पर विभाग संगठन मंत्री बबन , प्रदेश कार्यकारिणी आकाश कुमार सिंह सुधांशु गुप्ता, धनबाद जिला संयोजक नीरज निखिल, अंशु तिवारी, महानगर विस्तारक गोविंद साव, मांपी कुमारी अर्पिता कुमारी, महानगर कला मंच संयोजक सिमरन झा,कोमल कुमार महानगर मंत्री किशोर झा , महानगर सह मंत्री अखिल सिन्हा, सौरभ कुमार,विकी, विशाल पंडित, प्रियांशु ठाकुर , पीयूष ठाकुर , बलियापुर नगर मंत्री राहुल मिश्रा , कतरास सहनगर मंत्री शुभम, महानगर मीडिया प्रभारी अजय, सह मीडिया प्रभारी श्रीयम त्रिपाठी हर्ष पांडे, शुभम शर्मा, शुभम विश्वकर्मा,शिवम ,चंदन, आकाश, अभिषेक , आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *