September 29, 2023

DHANBAD | बुधवार को पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज में साइबर फाउंडेशन विद्यापीठ एवं पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में “नेशनल सिक्योरिटी एवं असिमेट्रिक वारफेयर” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरूआत में अतिथियों का स्वागत पौधे देकर हुआ। प्राचार्य डॉ.कविता सिंह ने अतिथि विशेषज्ञों एवं कार्यशाला में उपस्थित सभी का स्वागत किया। कार्यशाला को बारी-बारी से शशांक गुरियार , वाइस एडमिरल रमन पुरी, जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, बालाजी वेंकटेश्वर, डॉ ममता वर्मा आदि ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा में साइबर डिफेंस के महत्व एवं अनिवार्यता पर बल दिया। आधुनिक तकनीकी रूप से युक्त विश्व में अस्तित्व कायम रखने एवं उत्तरोत्तर विकास के मद्देनजर साइबर सुरक्षा की जागरूकता एवं शिक्षा भारत के युवाओं के लिए एक अहम प्रश्न बनकर उभर रहा है। आवश्यकता है इस चुनौती को पहचानने एवं उस दिशा में कारगर कदम उठाने की। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में साइबर डिफेंस में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। कार्यशाला का संचालन डॉ. मंतोष कुमार पांडेय ने एवं धन्यवाद डॉ सायंतन सील ने किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ संजय कुमार सिंह ,डॉ अशोक मंडल ,डॉ. एम. एल. महतो , डॉ राजीव प्रधान एवं अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *