DHANBAD | CREDO WORLD SCHOOL में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन

DHANBAD | रविवार को पेफी झारखंड चैप्टर द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयदीप सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ग्लोबल सिटी के सदस्य एवं एशियन रजत पदक विजेत ने योगा एवं कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इस अवसर पर रेजा इश्तियाक, आलोक चौधरी, मृदुल बोस, डॉ शैलेश कुमार अभिजीत पात्रा, स्वपन कुमार साव, डॉ विमलेन्दु, निरंजन महतो, कार्तिक बाग, पप्पू यादव, सुंदजीत बरनवाल, कुसुम महतो आदि उपस्थित थे। कबड्डी बालक वर्ग में कोडरमा ने एस पी क्लब धनबाद को 40 –26 पॉइंट से पराजित कर विजेता बना तृतीय स्थान जे के इंटरनेशनल स्कूल धनबाद रहा। बालिका वर्ग में शिशु मंदिर बाघमारा ने एस पी क्लब धनबाद को 34–20 से पराजित कर विजेता बनी। योगा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब पूर्वी सिंहभूम को मिला वही उपविजेता धनबाद की टीम रही। निर्णय की भूमिका अरविंद कुमार, आलोक कुमार, विष्णु कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता आर्य, कविता कुमारी साव, प्रदीप दे, गीता देवी, प्रकाश कुमार महतो ने निभाया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *