DHANBAD | रविवार को पेफी झारखंड चैप्टर द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयदीप सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ग्लोबल सिटी के सदस्य एवं एशियन रजत पदक विजेत ने योगा एवं कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इस अवसर पर रेजा इश्तियाक, आलोक चौधरी, मृदुल बोस, डॉ शैलेश कुमार अभिजीत पात्रा, स्वपन कुमार साव, डॉ विमलेन्दु, निरंजन महतो, कार्तिक बाग, पप्पू यादव, सुंदजीत बरनवाल, कुसुम महतो आदि उपस्थित थे। कबड्डी बालक वर्ग में कोडरमा ने एस पी क्लब धनबाद को 40 –26 पॉइंट से पराजित कर विजेता बना तृतीय स्थान जे के इंटरनेशनल स्कूल धनबाद रहा। बालिका वर्ग में शिशु मंदिर बाघमारा ने एस पी क्लब धनबाद को 34–20 से पराजित कर विजेता बनी। योगा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब पूर्वी सिंहभूम को मिला वही उपविजेता धनबाद की टीम रही। निर्णय की भूमिका अरविंद कुमार, आलोक कुमार, विष्णु कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता आर्य, कविता कुमारी साव, प्रदीप दे, गीता देवी, प्रकाश कुमार महतो ने निभाया।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में लगाया गया एग्जीबिशन, अलग-अलग थीम पर बनाकर पेश किए गए प्रोजेक्ट
धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एग्जीबिशन लगाया गया। बच्चों के…
Loksabha Election 2024: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए युवा वोटरों की भी भागीदारी जरूरी : डीसी माधवी मिश्रा
समाहरणालय सभागार में डीसी कॉलेज के प्राचार्य तथा कैंपस एंबेसेडरों के साथ बैठक कर रही थीं। इसका उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स तथा युवा वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना था।
डीसी ने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर मतदाता का दायित्व है। कुछ मतदाता सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। जनप्रतिनिधि को चुनना हर मतदाता का अधिकार है।
DHANBAD | जिला जज तृतीय रजनीकांत पाठक ने ली वृद्धजनों की सुध
DHANBAD | लोहार बरवा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में जिला जज तृतीय रजनीकांत पाठक एवं उनकी पत्नी…