DHANBAD | रविवार को पेफी झारखंड चैप्टर द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयदीप सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ग्लोबल सिटी के सदस्य एवं एशियन रजत पदक विजेत ने योगा एवं कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इस अवसर पर रेजा इश्तियाक, आलोक चौधरी, मृदुल बोस, डॉ शैलेश कुमार अभिजीत पात्रा, स्वपन कुमार साव, डॉ विमलेन्दु, निरंजन महतो, कार्तिक बाग, पप्पू यादव, सुंदजीत बरनवाल, कुसुम महतो आदि उपस्थित थे। कबड्डी बालक वर्ग में कोडरमा ने एस पी क्लब धनबाद को 40 –26 पॉइंट से पराजित कर विजेता बना तृतीय स्थान जे के इंटरनेशनल स्कूल धनबाद रहा। बालिका वर्ग में शिशु मंदिर बाघमारा ने एस पी क्लब धनबाद को 34–20 से पराजित कर विजेता बनी। योगा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब पूर्वी सिंहभूम को मिला वही उपविजेता धनबाद की टीम रही। निर्णय की भूमिका अरविंद कुमार, आलोक कुमार, विष्णु कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्वेता आर्य, कविता कुमारी साव, प्रदीप दे, गीता देवी, प्रकाश कुमार महतो ने निभाया।
Related Posts
DHANBAD : समावेशी शिक्षा के तहत केंद्रीय विद्यालय 2 के विद्यार्थियों ने पहला कदम में मनाया बैग लेस डे उत्सव
दिव्यांग बच्चों के सीपी, एमआर, पीएच, एचआई, डाउन सिंड्रोम ऑटिज्म जाकर देखा। प्रियंका जोशी मिल के केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी काफी उत्साहित हुए और एचआई बच्चों से सांकेतिक भाषा में अल्फाबेट सीखा। पहला कदम के सचिव अनीता अग्रवाल ने कहा कुछ समय के लिए तो महसूस हुआ कि दिव्यांग बच्चे बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
आल इंडिया साबिले हुसैन ट्रस्ट की जानिब से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए की इमदाद : मुफ़्ती सउद मिस्बाह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp भारत में शिक्षा इस लिये महगी की जा…
DHANBAD | ABVP का 75 वां स्थापना सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस समारोह मनाया गया, आयोजित की गई कवि सम्मेलन एवं नूतन पुरातन कार्यकर्ताओं का हुआ मिलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: रविवार संध्या को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद…