DHANBAD | चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा से तैयारी कर हाल ही में यूपीएससी में 549वां रैंक लाकर सफल हुए आलोक कुमार ने शनिवार को संस्थान के युनिविस्टा टावर बिग बाजार स्थित धनबाद शाखा पहुंचे और यूपीएससी व जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान सफलता के कई अहम बिंदुओं से उन्होंने अभ्यर्थियों को वाकिफ कराया। उन्होंने तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से निरंतर परिश्रम और उचित मार्गदर्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप अपनी भाषा में नोट्स बनाएं, एनसीईआरटी की किताबों का गहनता से अध्ययन करें और समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें। साथ ही कैरेंट अफेयर्स की पत्रिका का भी नियमित अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन अध्ययनों से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हमारा पहला प्रयास ही सफलता की मंजिलों तक पहुंचा दे, हमें इसके लिए कई सीढ़ियों का सफर तय करना पड़ता है। इसलिए हमेशा खुद को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने दृढ संकल्प और इच्छा शक्ति पर जोर देते कि कहा कि इच्छा शक्ति एक ऐसी जादू की गोली है, जो आपको सफलता की किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकती है। आईएएस बनने के अपने दृढ़ संकल्प पर डटे रहें और आपने भीतर किसी भी प्रकार का वैचारिक असमंजस या संदेह न रखें। अपने ज्ञान के विकास के लिए अन्य स्रोतों से भी सहायता की आवश्यकता होती है, इसलिए मार्गदर्शन के लिए अपने सीनियर व विशेषज्ञों से दिशानिर्देश लेते रहें। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने भी अभ्यर्थियों को समय की अहमियत बताई और कहा कि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है, इसे व्यर्थ कार्यो में बर्बाद न करें। आईएएस परीक्षा में सफलता पाने की तैयारी करने के लिए समय प्रबंधन की तकनीक सीखकर उसपर अमल करें। जब जीवन में सफल होने की बात आती है तो अनुशासन पूर्ण जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और यूपीएससी की इस परीक्षा में अनुशासित उम्मीदवार ही सफलता हासिल कर सकते हैं। आलोक कुमार ने कहा 12वीं के बाद अगर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी जाए तो बेहतर होगा। विद्यार्थी अपना लक्ष्य बनाएं एवं उस पर निशाना साधे, दिशा और दशा बनाए रखें सफलता अवश्य मिलेगी। कोई भी विद्यार्थी पूर्वाग्रह ना हो खुद को अन्य विद्यार्थियों से स्वयं तुलना ना करें अपना निरंतर मेहनत जारी रखें। आलोक कुमार ने आगे कहा की मेरी सफलता के पीछे सर्वप्रथम माता-पिता भाई-बहन और एकेडमी हमेशा खड़े रहे इन सभी का मेरे सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर अभिनव मिश्रा सहित संस्थान के शिक्षक व बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे। शनिवार को ही धनबाद शाखा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यूपीएससी के सफल छात्र आलोक कुमार ने चाणक्य आईएएस एकेडमी का धन्यवाद किया और कहा कि संस्थान का बेहतर मार्गदर्शन ही आज हमें सफलता के इस मंजिल तक पहुंचाने में भरपूर सहयोग किया है, जो हमेशा मेरी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बनकर रहेगा।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में लगाया गया एग्जीबिशन, अलग-अलग थीम पर बनाकर पेश किए गए प्रोजेक्ट
धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एग्जीबिशन लगाया गया। बच्चों के…
DHANBAD : भाजपा धनबाद जिला महानगर की बैठक संपन्न, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर की अति आवश्यक बैठक धनबाद जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री नितिन भट्ट ने किया। बैठक में मुख्य रूप से चार विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं अहम निर्णय लिए गए
DHANBAD | टी-सीरीज स्टेज वर्क का 7 और 8 अक्टूबर को होगा कार्यशाला का आयोजन
DHANBAD | शुक्रवार को टी-सीरीज स्टेज वर्क के बिजनेस एसोसिएट अणुव्रत चटर्जी ने सोनोटेल होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर…