Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u290043134/domains/vartasambhav.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
DHANBAD | दृढ़ इच्छा शक्ति और उचित मार्गदर्शन दिलाती है सफलता:आलोक कुमार

DHANBAD | दृढ़ इच्छा शक्ति और उचित मार्गदर्शन दिलाती है सफलता:आलोक कुमार

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा से तैयारी कर हाल ही में यूपीएससी में 549वां रैंक लाकर सफल हुए आलोक कुमार ने शनिवार को संस्थान के युनिविस्टा टावर बिग बाजार स्थित धनबाद शाखा पहुंचे और यूपीएससी व जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान सफलता के कई अहम बिंदुओं से उन्होंने अभ्यर्थियों को वाकिफ कराया। उन्होंने तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से निरंतर परिश्रम और उचित मार्गदर्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप अपनी भाषा में नोट्स बनाएं, एनसीईआरटी की किताबों का गहनता से अध्ययन करें और समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें। साथ ही कैरेंट अफेयर्स की पत्रिका का भी नियमित अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन अध्ययनों से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हमारा पहला प्रयास ही सफलता की मंजिलों तक पहुंचा दे, हमें इसके लिए कई सीढ़ियों का सफर तय करना पड़ता है। इसलिए हमेशा खुद को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने दृढ संकल्प और इच्छा शक्ति पर जोर देते कि कहा कि इच्छा शक्ति एक ऐसी जादू की गोली है, जो आपको सफलता की किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकती है। आईएएस बनने के अपने दृढ़ संकल्प पर डटे रहें और आपने भीतर किसी भी प्रकार का वैचारिक असमंजस या संदेह न रखें। अपने ज्ञान के विकास के लिए अन्य स्रोतों से भी सहायता की आवश्यकता होती है, इसलिए मार्गदर्शन के लिए अपने सीनियर व विशेषज्ञों से दिशानिर्देश लेते रहें। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने भी अभ्यर्थियों को समय की अहमियत बताई और कहा कि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है, इसे व्यर्थ कार्यो में बर्बाद न करें। आईएएस परीक्षा में सफलता पाने की तैयारी करने के लिए समय प्रबंधन की तकनीक सीखकर उसपर अमल करें। जब जीवन में सफल होने की बात आती है तो अनुशासन पूर्ण जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और यूपीएससी की इस परीक्षा में अनुशासित उम्मीदवार ही सफलता हासिल कर सकते हैं। आलोक कुमार ने कहा 12वीं के बाद अगर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी जाए तो बेहतर होगा। विद्यार्थी अपना लक्ष्य बनाएं एवं उस पर निशाना साधे, दिशा और दशा बनाए रखें सफलता अवश्य मिलेगी। कोई भी विद्यार्थी पूर्वाग्रह ना हो खुद को अन्य विद्यार्थियों से स्वयं तुलना ना करें अपना निरंतर मेहनत जारी रखें। आलोक कुमार ने आगे कहा की मेरी सफलता के पीछे सर्वप्रथम माता-पिता भाई-बहन और एकेडमी हमेशा खड़े रहे इन सभी का मेरे सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर अभिनव मिश्रा सहित संस्थान के शिक्षक व बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे। शनिवार को ही धनबाद शाखा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यूपीएससी के सफल छात्र आलोक कुमार ने चाणक्य आईएएस एकेडमी का धन्यवाद किया और कहा कि संस्थान का बेहतर मार्गदर्शन ही आज हमें सफलता के इस मंजिल तक पहुंचाने में भरपूर सहयोग किया है, जो हमेशा मेरी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बनकर रहेगा।