DHANBAD | ‘हम तमाशबीन है, तमाशा देखना, झूठे बखान करना और तमाशा दिखाना हमारी फितरत में है साहेब…’ शहर के सिटी सेंटर से बरवाअडडा जाने वाली मुख्य सड़क पर रानीबांध तालाब के समीप करीब ढाई महीनों से कभी गाड़ी पलटने, कभी पानी में किसी के गिर जाने व किसी वाहन के फंसने का नजारा हर रोज देखने को मिलता है. इधर जल जमाव का स्थायी समाधान ढूंढने में हुक्मरान विफल रहे हैं. न नेता कुछ कर पा रहे है, न धनाढ्य लोग समाधान होने देना चाहते हैं और न अफसर कुछ कर पा रहे हैं. सिर्फ टीम बना कर स्थल का मुआयना हो रहा है. जनता हिचकोले खाने को विवश है. कई बच्चे, युवाओं व महिलाओं के लिए रानी बांध दर्शनीय स्थल बना हुआ है. सड़क पर बहते पानी से गुजरना वैतरणी पार करने से कम नहीं है. 5 अक्तूबर से शहर में बारिश रुक गई है. लेकिन सड़क के एक लाइन से जमा पानी नहीं हटाया गया है. 6 अक्टूबर को भी यही स्थिति रही. हाल के दिनों में एक लाइन की गिट्टी सीमेंट से ढलाई हुई थी. उसी रास्ते से बाइक और छोटी गाडियां आना जाना कर रही हैं. बस और ट्रक जल जमाव वाले रास्ते से आ जा रहे हैं. सड़क पर जाम न लगे, इसलिए ट्रैफिक के दो तीन जवानों को तैनात कर दिया गया है. बावजूद देर रात तक सड़क पर जाम लग रहा है. कई लोग तो अब रास्ता बदल कर भी आने जाने लगे है. डीसी के निर्देश पर गठित एक्सपर्ट कमेटी में शामिल आईआईटी, नगर निगम, पीएचईडी व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों का मंथन जारी है. गंदे पानी की निकासी को लेकर टीम अब तक किसी स्थायी नतीजे पर नहीं पहुंची है. टीम में शामिल नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अनूप सामंता का भी मानना है कि सड़क ऊंची कर देना जल जमाव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. उनका कहना है कि प्रयास जारी है, जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
Related Posts
DHANBAD : डीएवी स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव बने डीएवी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रोन्नति पर खुशी की लहर
DHANBAD : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव का प्रोन्नति कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के द्वारा…
DHANBAD | बोर्ड-निगम में धनबाद के कांग्रेसियों को शामिल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण:नवनीत नीरज
DHANBAD | 13 जून 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने झारखंड सरकार के द्वारा गठित…
DHANBAD : धनबाद नगर कमेटी के अध्यक्ष बने सनी सिंह:एनएसयूआई
उन्होंने बताया कि जिम्मेदारी के साथ-साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को एक इकाई होने के नाते संगठन की गौरवशीलता को बढ़ाना है