धनबाद: सिजुआ स्टेडियम में खेले गए मैच में पुलिस लाइन क्लब धनबाद 2-1 से एफ सी आर एस क्लब को पराजित किया। पुलिस लाइन क्लब के संजय ने दो गोल की जबकि एफ सी आर एस क्लब के एकमात्र गोल पंकज ने किया। निर्णायक की भूमिका राम अयोध्या कुमार, संजय हेंब्रम, प्रदीप नियोगी, बजरंग चौहान ने निभाया।
DHANBAD : धनबाद जिला फुटबॉल लीग: पुलिस लाइन क्लब धनबाद 2-1 से एफसीआरएस क्लब को किया पराजित
