DHANBAD | धनबाद के 5 खिलाड़ी पीएनबी मेटलाइफ़ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप फ़ाइनल में उम्दा प्रदर्शन रहा

DHANBAD | धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी की पाँच खिलाड़ी संकल्प सिंह अंडर 9 , काव्या किरण अंडर -11, ओम सिंह अंडर -13 , सुजल रक्षित अंडर -15 ,पीहू सिंह अंडर – 17 सभी अपने-अपने वर्ग में खेलगाँव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , राँची में होने वाले चार दिवसीय पीएनबी मेटलाइफ़ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेकर फ़ाइनल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अकादमी के सभी उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी , रैकेट के साथ कैश अवार्ड भी दिया गया। ये पाँच खिलाड़ी एसोसिएशन के कोच संदीप कुमार दे के देखरेख में प्रशिक्षण लेते है । एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बीएसपी राय, सचिव सम्राट चौधरी, सीनियर उपाध्यक्ष एन.के.सिंह , राकेश तिवारी , सतीश कुमार , उपाध्यक्ष संचमन तमंग राजेश झा , रियाज़ ख़ान , शान्तनु चौधरी , कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी , दिनेश मंडल , परिमल सिंह , अरित्र दास आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *