DHANBAD | धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी की पाँच खिलाड़ी संकल्प सिंह अंडर 9 , काव्या किरण अंडर -11, ओम सिंह अंडर -13 , सुजल रक्षित अंडर -15 ,पीहू सिंह अंडर – 17 सभी अपने-अपने वर्ग में खेलगाँव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , राँची में होने वाले चार दिवसीय पीएनबी मेटलाइफ़ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेकर फ़ाइनल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अकादमी के सभी उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी , रैकेट के साथ कैश अवार्ड भी दिया गया। ये पाँच खिलाड़ी एसोसिएशन के कोच संदीप कुमार दे के देखरेख में प्रशिक्षण लेते है । एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बीएसपी राय, सचिव सम्राट चौधरी, सीनियर उपाध्यक्ष एन.के.सिंह , राकेश तिवारी , सतीश कुमार , उपाध्यक्ष संचमन तमंग राजेश झा , रियाज़ ख़ान , शान्तनु चौधरी , कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी , दिनेश मंडल , परिमल सिंह , अरित्र दास आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Related Posts
DHANBAD | 11 अक्टूबर को वेडिंग बेल्स में संस्कारमय भव्य डांडिया रास का होगा आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | पवित्रम मातृशक्ति और 99 न्यूज के…
यादगार: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन केंदुआ की ओर से तीसरी बार हुआ 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह
केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोश व ख्रोश के साथ स्वागत हुआ।
धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाई || अवैध बालू लदा वाहन जब्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के…