DHANBAD | धनबाद के ग्रामीण इलाकों में दिखा दो दिन की झारखण्ड बंदी का व्यापक असर

60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने बुलायी बंदी

DHANBAD | 60 -40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के आह्वाहन पर बुलाई गयी दो दिन के झारखण्ड बंद का धनबाद के ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर दिखा।तेतुलमारी में बंद के दूसरे दिन रविवार को सड़कों पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा.सैकड़ों कोयला लदी गाड़ियां सड़क पर खड़ी रही। कोयले की 100 से अधिक गाड़ियों को रोका गया साथ में चेतावनी दी गई खनिज संपदा को झारखंड से बाहर नहीं ले जाया जाएगा।सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक पूरी तरह से शक्ति नाथ महतो चौक जाम रहा।छात्रों ने 60/40 नाय चलतो का नारा बुलंद किया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों का हुज्म शहिद शक्ति नाथ महतो चौक में मौजूद थे। छात्रों का एक ही कहना था कि बलिदान देना होगा तो बलिदान देंगे लेकिन अधिकार लड़ के लेंगे।राजगंज तेतुलमारी धनबाद और बाघमारा की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां लगभग 5 घंटे भीषण जाम में फंसी रही.एंबुलेंस को छात्रों के द्वारा रास्ता दिया गया।छात्र नेता अजीत महतो ने कहा कि यह झारखंड यहां के झारखंडियो का है किसी भी कीमत पर हमें अपना यहां अधिकार लेना है.झारखंड के छात्र पढ़ने के साथ – साथ अब लड़ना सीख गए हैं।मौके पर मुख्य रुप से राजा बाबू, रिजवान क्रांतिकारी राजीव महतो, रंजीत कुमार,रूपलाल महतो, टुनटुन महतो, संतोष महतो, हरी महतो, गोविंद महतो, दुलाल,विक्रम, सौरभ महतो दर्जनों अभिभावक के साथ सैकड़ों छात्र मौजूद थे।