
DHANBAD | भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए धनबाद के वासेपुर सहित कई मस्जिदों में 16 जून को बारिश के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई. शमशेर नगर स्थित रजा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इमरान रजा जियाई ने बताया कि तपती गर्मी से हर कोई बेहाल है। सभी को बेसब्री से मानसून का इंतजार है. इसलिए शुक्रवार को वासेपुर के जब्बार मस्जिद, नूरी मस्जिद, गौसिया मस्जिद, बगदादी मस्जिद, जामा मस्जिद आदि जगहों से नमाज अदायगी के बाद बारिश के लिए दुआ मांगी गई.