
DHANBAD | 21 जुलाई सोमवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन| महतो एवं संचालन जिला सचिव राणा चटराज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।निगम क्षेत्र के 54 वार्डों में अधिकांश वार्डो की सुलभ शौचालय कचरे के ढेर में खड़ा है। साफ-सफाई का अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शहरी क्षेत्रों के पुराना बाजार, स्टेशन मोहल्ला, झरिया के कपड़ा पट्टी, बर्तन पट्टी, सोना पट्टी, सब्जी पट्टी, कुसुम बिहार आदि क्षेत्रो में स्वच्छता की सबसे बड़ी समस्या है। जहां-तहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। बरमसिया आम तालाब की खुदाई के रास्ते को तोड़ दिए जाने के कारण आम जनता को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। निगम के कोलियरी क्षेत्रों की दुर्दशा काफी दयनीय है।नये सड़क बनते हैं और दो माह में सड़क टूटना शुरू हो जाता है। प्रधानमंत्री की घर-घर शौचालय योजना धरातल में कहीं नजर नहीं आता है। अधिकांश शौचालय की गुणवत्ता सही नहीं रहने कारण बंद पड़ा हुआ है। सर्वे किया जाए तो अभी भी आम जनताओं से शौचालय काफी दूर है। नगर निगम की दुर्दशा एवं जन समस्याओं की निदान को लेकर 21 जुलाई को धनबाद नगर निगम कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल,संतोष रवानी, सुरजीत चंद्रा,सुरेश दास, अमन चौहान,कृष्ण कुमार उर्फ लल्ला,रोहित साहू,अभिषेक कुमार, सुमित दास,चीकू पासवान,अमर सिंह,कुलदीप शर्मा,संजय साहू,मोहित महतो आदि शामिल थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें