DHANBAD | जोड़ाफाटक स्थित ICA हॉल में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (CWA) का गुरु शिष्य महासम्मेलन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में CWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झावर, ऑल इंडिया लियाफी के अध्यक्ष नयन कुमार कमल, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रबंधक सी एल आई ए जीवन कुमार ,सहायक प्रबंधक सीएलआईए पीयूष कुमार,वरीय शाखा प्रबंधक शंभु नाथ पांडेय,सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार पांडा, सी डब्लू ए के प्रेरक अभिषेक जसवाल , ट्रेनर अमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री झावर ने कहा की आप जिस काम को करते हो उस काम में 100 प्रतिशत इमानदारी होनी चाहिए ।अपने संस्था की दर्जा सबसे ऊपर रखकर काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा की शिक्षा के बगैर ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान गुरु से ही मिलती है ।श्री झावर ने यह भी कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है जहां अपने मन के अनुसार धन कमाया जा सकता है। इसके लिए प्रोडक्ट का ज्ञान का होना जरूरी है। और ज्ञान पाने के लिए ट्रेनिंग में आना जरूरी है। मंडल प्रबंधक सीएलआईए श्री कुमार ने कहा कि यदि आप अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो नित्य दिन रूटीन बनाकर और एक लक्ष्य के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने जीवन बीमा से संबंधित कई उत्पाद की जानकारी अपने अभीकर्ताओं को दिए । हेल्थ प्लान यूलिप प्लान,जीवन उमंग के बारे में भी चर्चा हुई।इस माह अच्छा काम हो इसका आशीर्वाद भी उन्होंने दी।उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यह चैनल एल आई सी के लिए सबसे बड़ा चैनल होगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नयन ने कहा कि प्रबंधन को इस चैनल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।यह चैनल हमेशा ग्रोथ कर रही है और आगे भी करेगी।ट्रेनर श्री शर्मा द्वारा मार्केटिंग कैसे करे इसपर विशेष रूप से चर्चा की गई।उनके द्वारा कई टिप्स बताये गये।।सी डब्लू ए के प्रेरक श्री जसवाल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करने वाले अभिकर्त्ताओं के पास पैसों की कमी नहीं होती । और न ही इस काम को करने के लिए बड़े-बड़े डिग्रियां की जरूरत होती है ।आप इस काम को कैसे लेते हैं और कैसे करते हैं इसका निर्भर आप पर करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग मंडल के टॉपर सी एल आई ए अखिलेश कुमार, अशोक गुप्ता ,सहयोगी के रुप में राजेंद्र वर्मा ,सतेंद्र कुमार, कुमार जितेंद्र,जितेंद्र कुमार जीतू ,का सराहनीय योगदान रहा ।मंच संचालन सी डब्लू ए के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी सिंह ने की।
Related Posts
DHANBAD | कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
DHANBAD | कांग्रेस धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने छाताबाद और कैलुडीह खटाल के लोगों से सद्भावना बनाए रखने की…
DHANBAD | बंगाली कल्याण समिति ने खूंटी पूजा से की दुर्गा पूजा की शुरुआत
DHANBAD | जिला परिषद परिसर में लगातार बारिश के दौरान बंगाली कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचम वर्ष दुर्गा पूजा की…
FCI सिंदरी की जमीन को खाली करने की नोटिस से मचा हड़कंप, 15 दिनों में दुकान और मकान खाली करने का प्रबंधन ने दिया आदेश
धनबाद: सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर लम्बे वर्षों से बनाए गए दुकानों एवं मकानों को लेकर सिन्दरी एफ…