
DHANBAD | सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के द्वारा अनोखे अंदाज में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया।जिसमें सर्वप्रथम सिटी सेंटर स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष वृक्षारोपण किया गया तथा सिटी सेंटर चौक के समीप दुकानदारों,राहगीरो एवं आम जनता को को एक-एक गुलाब फूल देकर राहुल गांधी के संदेश “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं” का पैगाम आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया गया तथा लोगों से अपील की गई कि देश में बढ़ते नफरत के माहौल को खत्म करना है और मोहब्बत का माहौल पहले की तरह लाने का पैगाम दिया गया।मौके पर मौजूद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , जिला महासचिव नीतीश शर्मा,जिला सचिव आयुष सिंह,पी.के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह जी,पी.के.रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन, मीडिया प्रभारी पियूष सिंह,महासचिव सौमोदीप,आयुष,आशुतोष,रसीद,मौसमी,सचिव नवनीत,आदित्य तथा अन्य एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें