
DHANBAD | बीसीसीएल के बरोरा व ब्लॉक-2 क्षेत्र ने फिट इंडिया स्वच्छता रन अभियान के तहत शुक्रवार को रन फॉर फिटनेस का आयोजन किया. यह दौड़ हरिणा कॉलोनी गेस्ट हाउस से शुरू होकर बरोरा बस्ती, नावाडीह होते हुए मुराईडीह कोलियरी कार्यालय के समीप समाप्त हुई. दौड़ में दोनों क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी व डीएवी स्कूल बरोरा के बच्चों ने भाग लिया. बरोरा क्षेत्र के ज़ीएम पीयूष किशोर व ब्लॉक-2 के जीएम चितरंजन कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर अपर महाप्रबंधक ब्लॉक-2 काजल सरकार, एएमपी कोलियरी के पीओ पीके सिन्हा, एके झा, मुकेश कुमार, हेमंत कुमार हेना, एके सिंह, कृष्ण रंजन सहित बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे.