विशाल नंदी और असरद हुसैन नमक दो अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, 65000 नगद सहित दो स्मार्टफोन पुलिस ने किया जप्त, प्रिंस खान तक गिरोह के पैसे पहुंचाने का कार्य करते थे दोनों अपरादकर्मी

DHANBAD | धनबाद पुलिस इन दिनों लगातार प्रिंस खान के खिलाफ करवाई करते नज़र आ रही है शहर मे अपराधिक गतिविधियों में प्रिंस खान का साथ देने वाले गिरोह के लोगों को पुलिस ध्वस्त करने में जुट गई है ऐसे मे आज धनबाद सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जिसमें गोविंदपुर से दो अपराधियों को धर दबोचा है यह दो अपराधी प्रिंस खान के लिए पैसे का हेरा फेरी करते थे साथी गृह तक पैसे पहुंचाने का कार्य इनके देखरेख में हुआ करता था दोनों अपराधियों को 65 रुपए और दो स्मार्टफोन के साथ गोविंदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी 6 अपराधी या उससे पहले भी धनबाद पुलिस लगातार अपराधियों को जेल भेजती रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब धनबाद अपराधी मुक्त बनेगा। सीटी एसपी अजीत कुमार ने यह भी बताया कि धनबाद के आम अवाम को अपना धैर्य दिखाना होगा और कुछ दिन की ही बात है। प्रिंस खान से जुड़े सारे नेटवर्क को पुलिस खंगाल चुकी है। एक एक करके सबको चिन्हित कर गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया जाएगा। कभी ना कभी जब प्रिंस खान की देश में वापसी होगी तब उसे भी धर दबोच लिया जाएगा
