
DHANBAD | बोकारो के सर्किट हाउस में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आगमन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (अनुसूचित विभाग) प्रदेश संयोजक पिंटू तूरी ने मंत्री जी से भेंट कर अनुसूचित जाति(एससी )आयोग का गठन जल्द से जल्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।श्री पिंटू तुरी ने कहा की झारखंड सरकार ने कई आयोगों गठन कर दिया गया।परंतु अभी तक अनुसूचित जाति आयोग का गठन नहीं हुआ।जिस पर मंत्री जी ने श्री पिंटू को आश्वस्त किया की जल्द ही इस पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।