DHANBAD | मंगलवार को धनबाद मंडल के धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 396 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे।इस दौरान उनसे 140865 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), पूर्णिया- हटिया- पूर्णिया एक्सप्रेस (18625/ 26), आसनसोल-वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस(13553/ 54) गाड़ियों में चेकिंग की गई। इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य टिकेट काउंटर की बिक्री बढ़ाना एवं ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।
Related Posts
DHANBAD : डीएवी स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव बने डीएवी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रोन्नति पर खुशी की लहर
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के…
DHANBAD : एनएसयूआई ने रक्तदान कर मनाई नेताजी की जयंती
मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह एव जेएमएम के वरिष्ठ नेता रतीलाल तथा मनोज रवानी मौजूद थे । कार्यक्रम में रक्त शिविर लगाया गया
DHANBAD : एसएनएमएमसीएच में वेतन बढ़ोतरी को लेकर सफाई कर्मियों का हड़ताल
मीडिया से बात करते हुए कर्मियों ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी वर्षो से यहां काम कर रहे हैं और अस्पताल परिषद की साफ सफाई करते है और हम सभी को हमारे मेहनत का उचित मेहताना मिलना चाहिए, यहां साढ़े सात हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिससे इस महंगाई में घर चलाना और बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवाना भी दुभर है ।