DHANBAD | मंगलवार को धनबाद मंडल के धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 396 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे।इस दौरान उनसे 140865 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), पूर्णिया- हटिया- पूर्णिया एक्सप्रेस (18625/ 26), आसनसोल-वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस(13553/ 54) गाड़ियों में चेकिंग की गई। इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य टिकेट काउंटर की बिक्री बढ़ाना एवं ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।
Related Posts
17वीं पुण्यतिथि पर याद किए योगेश्वर प्रसाद योगेश, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा-सादगी, शालीनता व ईमानदारी की मिसाल थे योगेश्वर प्रसाद योगेश: अनुपमा सिंह
धनबाद। शुक्रवार 31 मई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के पूर्व सदस्य, पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद योगेश…
DHANBAD | धनबाद सदर के पंचायत सचिव हुए सेवानिवृत्त
DHANBAD | धनबाद सदर के पंचायत सचिव श्री फनु मोदी शनिवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज…
धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से आम जनता के मुद्दो पर किया बड़ा सवाल
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि 2014 में केंद्र और झारखंड राज्य दोनों जगह डबल इंजन की सरकार थी। उस समय भाजपा की रघुवर सरकार ने जनता से यह वादा किया था कि धनबाद में गया पुल के पास एक अंडरपास और एक अतिरिक्त फ्लाईओवर का र्निमाण होगा। उसके बाद ना तो रेलवे ने उसपर कोई कदम उठाया और ना ही रघुवर सरकार कैबिनेट से पास हुई योजना धरातल पर उतर पाई।