
DHANBAD | मंगलवार को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कोयला नगर में अंतरसदनीय ‘ कविता पाठ प्रतियोगिता ‘ का आयोजन किया गया। जूनियर विंग के चारों सदनों नालंदा सदन , तक्षशिला सदन, वललभी सदन तथा विक्रमशिला सदन के बच्चों ने हिंदी तथा अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता ‘ में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने अपने आशीर्वचनों से बाल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी काव्य पाठ में आराध्या पंडित को प्रथम , प्रियदर्शी को द्वितीय तथा पंखुड़ी तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंग्रेजी काव्य पाठ में ऋतिका कुमारी और अंशिका को संयुक्त रूप से प्रथम , तारुषी को द्वितीय तथा अक्षत नाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन जूनियर विंग की इंचार्ज पापिया चटर्जी के निर्देशन में हुआ। अनिल कुमार तथा मुनिया साधु खां निर्णायक की भूमिका में रहीं । इस आयोजन में रश्मि सहाय , श्रीमती मधुलता, रेनू , प्रीति सिंह, बिभा, मोनीशा तथा विषय समन्वयक मोनी व अन्य अध्यापक शामिल रहे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें