
DHANBAD | सोमवर को भूली बाईपास रोड, बिनोद बिहारी चौक स्थित आरव काम्प्लेक्स में श्री जी कलेक्शन का नारियल फोड़ कर और फीता काट कर उद्धघाटन किया। श्री जी कलेक्शन में में स्टेशनरी, गिफ्ट आइटम्स, कॉस्मेटिक, चॉकलेट, लेडीज कुर्ती, बर्थडे आइटम्स सहित रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाले लगभग सभी प्रकार की चीजें स्टोर में उपलब्ध है।धनबाद विधायक राज सिन्हा नें काहा की देश का युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है, इसी का एक उदाहरण है बेटी अर्चना। राज सिन्हा नें अर्चना को शुभकामनायें देते हुए कहा की बेटी अर्चना नें महिला होकर घर से बाहर निकल कर खुद का काम प्रारम्भ किया है, आत्मनिर्भर बनने की इनकी सोच की मैं सराहना करता हूँ साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूँ। श्री जी कलेक्शन की मालिक अर्चना नें बताया की स्टोर में डेली जरुरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध करना इनकी पहली प्राथमिकता है ताकि आस-पास के लोगों को छोटी-छोटी रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के लिए बड़े-बड़े बाजारों का रुख ना करना पड़े। श्री जी कलेक्शन लोगों की सेवा का एक माध्यम बनेगा, लोगों को यहाँ उचित मूल्य में अच्छी गुणवत्ता वाला सामान उपलब्ध कराएगा।मौके पर मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा, अनीता देवी, अर्चना कुमारी, बी.एम.पी. गुप्ता, लक्ष्मी देवी, बाबू मंजीत सिंह, मोना कुमारी, प्रमोद कुमार, प्रिन्स अग्रवाल, मनोज मालाकार, मनोज गुप्ता के साथ-साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें