DHANBAD : दि धनबाद सेंट्रल कॉ-परेटिव बैंक लिमिटेड धनबाद का प्रबंधकीय समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें 17सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया, बोर्ड का चेयरमैन सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष सुभाष साव, निदेशक मंडल में खेदन महतो, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, विशेश्वर प्रसाद सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, सुरेश खेतान, रघुनंदन चौरसिया, हराधन चौधरी को निर्विरोध चुने जाने और कलावती देवी, भानु कुमारी, गीता देवी, कुमारी साधना, बिंदु देवी, विमला देवी, शांति देवी, शिशु देवी निदेशक मंडल में चुनी गई। रघुनाथपुर पैक्स, कतरास-बाघमारा के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा ने चेयरमैन सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष सुभाष साव एवं निदेशक मंडल के चुने हुए सभी सदस्यों और चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारी एवं कर्मीयों को रघुनाथपुर पैक्स, कतरास-बाघमारा की ओर से बहुत बहुत बधाई दी है।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद मंडल कारा में उपायुक्त के नेतृत्व में औचक छापेमारी, धारनुमा चम्मच समेत नशे की सामग्री जब्त
निवार को सुबह लगभग 8 बजे उपयुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने धनबाद जेल में औचक छापेमारी की। छापेमारी में उपायुक्त के अलावे डीडीसी, एडीएम विधि व्यवस्था एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस के जवान मौजूद रहें।
DHANBAD : अजीत राय के द्वितीय पुण्यतिथि पर स्मृति साहित्य सम्मान का प्रथम आयोजन
इस कार्यक्रम का संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंचासीन में बांग्ला के चर्चित लेखक समीर भट्टाचार्य,कवि कंकन गुप्ता,अजीत राय स्मृति साहित्य सम्मान समिति धनबाद के सचिव अनवर शमीम व कोषाध्यक्ष दीपांकर बराट, मीना भट्टाचार्य, मनमोहन पाठक,चंदन सरकार, ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल आदि लोग थे।
DHANBAD : राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, निकाला गया कैंडल मार्च
जपूत संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया साथ ही विभिन्न संगठनों के बैनर तले या विरोध प्रदर्शन हुआ एवं कैंडल मार्च का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर राजपूत कल्याण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आर के सिंह ने हत्या की घोर निंदा की और केंद्र सरकार से दोषी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की उपस्थित समाज सेवा में उदय प्रताप सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र ही एस आई टी गठित कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो