DHANBAD | दिनभर गर्मी की तपिश के बाद धनबाद वासियों को संध्या में राहत दे रहा डिज्नीलैंड मेला

मेले की अंतिम तिथि 3 जुलाई, विद्यार्थियों के लिए झूलों पर 50% की छूट

DHANBAD | जिला परिषद मैदान हीरापुर में लगे डिज्नीलैंड मेला एवं हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट बाजार में लोग दिनभर की तपती गर्मी झेलने के बाद संध्या बेला 4 बजे से 10 बजे रात्रि तक अपने परिवार एवं दोस्तों के संग के भरपूर आनंद उठा रहे हैं और तनावरहित- यादगार पल बिता रहे हैं। परिवारों एवं दोस्तों संग अनेक अदाओं में सेल्फी ले रहे हैं लोगों को चेहरे में मनोरंजन की खुशी और शकून की अनुभूति झलक रही है। एक्सपो डिज्नीलैंड मेले के मुख्य द्वार पर मेले में एंट्री एवं एग्जिट के लिए बने लंदन ब्रिज गेट लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। आयोजक मुन्ना सिंह ने बताया डिज्नीलैंड के झूलों पर विद्यार्थियों के लिए 50% का छूट दी गई। और डिजनीलैंड मेला की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। इस मेले में बड़े एवं बच्चों के लिए 20 से अधिक तरह के झूले लगाए गए हैं। जिसमें ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांद तारा झूला, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकॉप्टर, और हाउस राइड जैसे मनोरंजक झूले लोगों को जबरदस्त आनंद दे रहे हैं। साथ की मेले में लगे स्टॉल्स में 20 रुपए मूल्य के अनेक घर के उपयोगी वस्तुएं की खरीदारी महिलाएं कर रही हैं। विभिन्न राज्यों से आये लगभग 50 से अधिक विश्वास जिसमें सहारनपुर, त्रिपुरा एवं असम के फर्नीचर वुडन हैंडीक्राफ्ट, कानपुर-मुंबई के प्रसिद्ध फैंसी लेडीज सैंडल और बैग,भदोही का मशहूर कारपेट, गुजराती गलीचा एवं पर्दा, साथ ही खाने-पीने एवं आइसक्रीम के अनेक स्टॉल्स लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *