
DHANBAD | शुक्रवार 6 अक्टूबर को जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्पेशल स्कूल के वोकेशनल ट्रेनिंग में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुरुआत करते हुवे बच्चों ने ग्रीन ग्रीन बैलून से कैंप्स को डेकोरेशन किये और बच्चों के द्वारा सेरेब्रल पालसी का लिखा हुआ आउटलाइन पर कलर व पेंटिंग बनाये फिर कैंपस में सभी बच्चें शामिल हो कर विश्व सेरेब्रल पॉलिसी दिवस सेलिब्रेट किया गया।इस बीच सेरेब्रल पालसी के बच्चों के साथ खेल का आयोजन किया गया,उसके बाद बच्चों को फिजियोथेरेपी दिया गया।अंत में बच्चों ने खूब खेल व डांस गाना करके इस दिन को आनंदमय बनाए। इस कार्यक्रम में सचिव अनीता अग्रवाल और पहला कदम के रिसोर्ट टीचर फिजियोथैरेपी टीचर डॉक्टर सभी ने इस दिन को यादगार बनाया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें