DHANBAD | दर्शकों को पसंद आई पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ती और प्यार’

DHANBAD | गोल्डन सनराइज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘दोस्ती और प्यार’ पीवीआर आईनॉक्स प्रभातम मॉल में धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फिल्म निर्माता रणविजय सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता रमेश पांडे ने फीता काटकर फिल्म की पहली शो का उद्घाटन किया एवं एवं धनबाद के कलाकारों द्वारा अभिनीत इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म को देखा। सभी ने धनबाद की धरती पर फिल्म बनाने, धनबाद के कलाकारों को फिल्म में अभिनय का मौका देने के लिए इस महत्वपूर्ण प्रयास और पहल की सराहना की। इस फ़िल्म में धनबाद के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है। फिल्म में मुख्य कलाकार गायक व अभिनेता राजू सिंह अनुरागी, मोंटी बाबा, तन्नू श्री, आनंद मोहन, आयेज खान, रंजीत सिंह, रागनी सिंह, इस्तयाक एहमद, संजय मिश्रा, मनोज राउत, काका जी, बबलू , प्रीतम अधिकारी, पूजा अधिकारी, सुप्रिया, मेघा, पायल, ईशा, अमर, शमीम खान, अमरजीत गोरोवर, पंकज सांवरिया, मंजीत सिंह, इमरान, याशिका, अंजली, चंदू ठाकुर है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे राजू सिंह अनुरागी ने बताया आशा के अनुरूप सैकड़ों दर्शक एवं अतिथि मेरी फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं और पूरा आईनॉक्स हाउसफुल हो गया। सभी ने इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म की प्रशंसा की। इसके लिए मैं समस्त झारखंड वासियों एवं ख़ासकर धनबाद वासियों का हार्दिक रूप से आभार प्रकट करता हूं और भविष्य में भी मैं इसी तरह के साफ-सुथरी एवं मनोरंजक फिल्म प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *