DHANBAD | गोल्डन सनराइज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘दोस्ती और प्यार’ पीवीआर आईनॉक्स प्रभातम मॉल में धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फिल्म निर्माता रणविजय सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता रमेश पांडे ने फीता काटकर फिल्म की पहली शो का उद्घाटन किया एवं एवं धनबाद के कलाकारों द्वारा अभिनीत इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म को देखा। सभी ने धनबाद की धरती पर फिल्म बनाने, धनबाद के कलाकारों को फिल्म में अभिनय का मौका देने के लिए इस महत्वपूर्ण प्रयास और पहल की सराहना की। इस फ़िल्म में धनबाद के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है। फिल्म में मुख्य कलाकार गायक व अभिनेता राजू सिंह अनुरागी, मोंटी बाबा, तन्नू श्री, आनंद मोहन, आयेज खान, रंजीत सिंह, रागनी सिंह, इस्तयाक एहमद, संजय मिश्रा, मनोज राउत, काका जी, बबलू , प्रीतम अधिकारी, पूजा अधिकारी, सुप्रिया, मेघा, पायल, ईशा, अमर, शमीम खान, अमरजीत गोरोवर, पंकज सांवरिया, मंजीत सिंह, इमरान, याशिका, अंजली, चंदू ठाकुर है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे राजू सिंह अनुरागी ने बताया आशा के अनुरूप सैकड़ों दर्शक एवं अतिथि मेरी फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं और पूरा आईनॉक्स हाउसफुल हो गया। सभी ने इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म की प्रशंसा की। इसके लिए मैं समस्त झारखंड वासियों एवं ख़ासकर धनबाद वासियों का हार्दिक रूप से आभार प्रकट करता हूं और भविष्य में भी मैं इसी तरह के साफ-सुथरी एवं मनोरंजक फिल्म प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा।
Related Posts
DHANBAD : ठंड में राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण
रविवार को धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मरिचो पंचायत के बेहराडीह ,भोलमारा , डिग्री पंजनियां ,घनुवाडीह, ताराजोरी आदि ग्रामीणों के बीच इस ठंड से बचाव हेतु क्षेत्र के जरुरतमंद, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों के बीच लगभग दो सौ कंबल और गर्म कपड़े का नि:शुल्क वितरण किया गया।
उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण, निरीक्षण के पूर्व उपायुक्त ने परेड की सलामी ली
धनबाद.उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को शहीद रणधीर…
DHANBAD : राष्ट्रीय सूड़ी समाज ने मनाई स्व. मदन मंडल की 16वीं पुण्यतिथि
झारखंड अलग राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और महाजनी प्रथा के खिलाफ फुरजोर आंदोलन करते हुए अपने प्राण तक त्याग देने वाले स्वर्गीय मदन मंडल की 16वीं पुण्यतिथि शनिवार को राष्ट्रीय सूड़ी समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान होटल धैया के पास मनाई गई। उन्होंने महाजनी प्रथा के खिलाफ और झारखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और गुरुजी शिबू सोरेन, स्वर्गीय कामरेड एके राय, स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के सानिध्य में आंदोलन को धार देने का काम किया था।