DHANBAD | ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने अवैध जुआ के विरुद्ध की छापामारी


DHANBAD | ईस्ट बसुरिया के धारजोरी बस्ती के जंगल में देर रात्रि ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में ओपी पुलिस ने अवैध जुआ के विरुद्ध छापामारी की है, जिसमें 5 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है, पकड़े गए लोगों में से 1. गुड्डू मंडल, पिता स्वर्गीय रामदेव मंडल, 2. आनंद कुमार, पिता गणेश कश्यप, 3. दीपक पंडित, पिता भुवनेश्वर पंडित, 4. गंगा गोप, पिता कर्मू गोप, 5. मुमताज अंसारी पिता स्वर्गीय है, सभी भूली के रहने वाले हैं। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही है। जुआ अड्डा से पुलिस करीब 5000/- रुपए नगद, 2 पैकेट ताश का पत्ता, 2 कपड़ा का मैट आदि बरामद की गई है। ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि ओपी क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध जुआ नही चलने दिया जायेगा, आगे उपेंद्र कुमार ने कहा कि जुआ सबसे खराब खेल है जिससे खेलने वाले के साथ साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो सकता है। साथ ही लोगों से अपील की है की किसी भी तरह का जुआ ना खेलें और न ही किसी को खेलने दें। साथ ही ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लोगों से कहा की ओपी क्षेत्र में कहीं भी अवैध जुआ का खेल हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करें, ताकि उसपर कारवाई की जा सके। छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर शिव शंकर Mardi, सअनि पुलकित कुमार, हवलदार अनिल सिंह, आरक्षी राजकुमार, सुभाष कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पासवान आदि थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *