Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | एमपीएल ने पहला कदम में आयोजित किया पे अटेंशन ऑटिज्म...

DHANBAD | एमपीएल ने पहला कदम में आयोजित किया पे अटेंशन ऑटिज्म जागरूकता कार्यक्रम

DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला (एलएलसी मेम्बर) में बुधवार को एमपीएल टाटा पॉवर कम्युनिटी डेवलेपमेंट ट्रस्ट द्वारा पे-अटेंशन ऑटिज़्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑटिज़्म जागरूकता और समर्थन नेटवर्क के जरिये माता-पिता, देखभालकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को सक्षम बनाना और प्राथमिक थेरिपिस्ट बनने और ऑटिज्म बच्चों को समय रहते प्राथमिक उपचार प्रदान करने की क्षमता प्रदान था। इस जागरूकता कैम्प के द्वारा धनबाद के आंगनबाड़ी सेविकाओं, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को ट्रेनिंग देना था ताकि वे अपने सेंटर में आये ऑटिज़्म बच्चों को पहचान कर उन्हें सही समय पर सही ट्रेनिंग और थेरैपी दे सके । जिससे शुरुआती स्टेज पर ही बच्चे सही मार्गदर्शन से ट्रेनिग पाकर सामान्य बच्चों की तरह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।इस अवसर पर अजय कुमार, रश्मि देवी,अरीबा सिद्दीकी, विकास दुबे,पुष्पा देवी,रीता देवी शिवानी,श्वेता,निधि वर्तक, सुषमा जोशी आदि शामिल थे। धनबाद और आसपास के प्राथमिक शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर कैम्प का लाभ उठाया। इस अवसर पर एमपीएल के अजय के द्वारा एमपीएल द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर लैब का उद्धाटन भी किया गया जिसका उपयोग स्कूल के दिव्यांग बच्चे कर सकेंगे।पहला कदम स्कूल में समय समय पर इस तरह के जागरूकता केम्प का आयोजन होता रहता है जिसका उद्देश्य ऑटिज़्म बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस अवसर पर पहला क़दम परिवार की सक्रिय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023