Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD : धनबाद मॉर्निंग वॉक योगा ग्रुप द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा...

DHANBAD : धनबाद मॉर्निंग वॉक योगा ग्रुप द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न

3000 भक्त श्रद्धालु महाप्रसाद भंडारा में हुए शामिल

धनबाद:श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित सुरेन्द्र हरीदास के पावन सान्निध्य में धनबाद मार्निंग वाक योगा ग्रुप को सहयोग से 16 से 24 जनवरी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति, महाप्रसाद भंडारा किया किया गया। जिसमें तकरीबन 3000 भक्त श्रद्धालु बुधवार को महाप्रसाद भंडारा में शामिल हुए और भगवान के चरणों में हाजिरी लगाएं और भगवान से प्रार्थना किए हैं की धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भाभावना राधा गोविंद भगवान की जय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ एवं सफल करने वाले सभी भक्त श्रद्धालुओं को विशेष धन्यवाद दिया।कथा को सफल बनाने सभी भक्तों श्रद्धालुओं का सहयोग से किया गया।इस कथा को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सफल बनाने मे ददन सिंह,संजय सिंह, प्रभात सुरोलिया,सतीश कुमार सिंह,सी पी सिंह, हीरा सिंह,भावेश मिश्रा, वीरेंदर सिंह,महेश सुलतानिया,मोहन अग्रवाल,पवन अग्रवाल, कृष्णा सुलतानिया, दिलीप साव, दीपक तिवारी, श्रवण कुमार, प्रदीप पांडे, धर्मेंदर पांडे, अशोक सिंह ,रणजीत पांडे अप्पू सिंह, राजेश झा, मुन्ना बरनवॉल, सुनील राय सक्रिय रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments