DHANBAD | बुधवार 26 जुलाई को एनएसयूआई मैथन कॉलेज कमेटी के द्वारा कोयलांचल विश्वविद्यालय का घेराव किया गया।जिसमें विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महासचिव अंकित कुमार,जिला सचिव नवाजिश अफजल, मैथन कॉलेज कार्यकारी अध्यक्ष रितिक चटर्जी ने किया ।25 जुलाई से सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है जिसमें वैसे छात्रों को वंचित रखा गया है जिनका सेमेस्टर एक,दो,तीन क्लियर नहीं है,चूंकि विश्वविद्यालय के रेगुलेशन के तहत जिन छात्र-छात्राओं का सेमेस्टर प्रथम 3 सेमेस्टर पास नहीं है उनको परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा। इस रेगुलेशन को परीक्षा से एक हफ्ता पूर्व परीक्षा विभाग के द्वारा बताया जा रहा है। जिस कारण से विश्वविद्यालय की सेमेस्टर सिक्स के हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। एनएसयूआई के द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष नारेबाजी की गई तथा मांग किया कि सभी छात्रों को सेमेस्टर 6 के परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। तथा जिन छात्रों का सेमेस्टर क्लियर नहीं है उन्हें एनसीएल के तहत रिजल्ट दिया जाए। जिसके बाद डीएसडब्ल्यू एस.के. सिन्हा ने छात्रों के सात सदस्य प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया।तथा उनकी मांगों को समझा गया तथा डीएसडब्ल्यू ने भी अपनी सहमति जताते हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाने की बात कही। जल्दी इस पर छात्रों के पक्ष में निर्णय लेने की बात कही।मैथन कॉलेज के कार्यकारी अध्यक्ष रितिक चटर्जी ने कहा विश्वविद्यालय में हमेशा से ऐसे नियम कानून बनाए जाते हैं जिससे छात्रों को संघर्ष करना पड़े, तथा अभी तक ऐसा एक भी परीक्षा नहीं हुआ जिसमें कि छात्र-छात्राएं परेशान ना हुए हो। अगर विश्वविद्यालय इस पर उचित निर्णय नहीं लेता है तो एनएसयूआई आंदोलन को बाध्य होगी।मौके पर एनएसयूआई के अभिषेक कुमार,तापसी मंडल, रोहित सिंह,आयुष राज,रविंद्र कुमार,आकाश कुमार,रवि मंडल समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
Related Posts
JHARIA | जियलगोरा परियोजना में गर्म कोयला के गिरने से युवक झुलसा
DHANBAD | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा तीन नंबर इंदिरा आवास निवासी अमीन (35) वही के आउटसोर्सिंग परियोजना में गर्म…
DHANBAD:अनुशासित जीवन व कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता :सांसद
बलियापुर बायपास रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को फ्रेशर डे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर प्रदीप मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई।
DHANABD | एनएसयूआई से प्रभावित होकर सैकड़ों छात्रों ने ली एनएसयूआई की सदस्यता
DHANBAD |रविवार को धनबाद परिसदन मे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी की उपस्थिति में तथा नवाजिश अफजल की अध्यक्षता…