
DHANBAD | NATIONAL GREEN TRIBUNAL के आदेश पर बालू के उठाव पर 15 अक्टूबर तक रोक लगा दिया गया है, जिसकी सूचना उपायुक्त, CO को दिया गया है ताकि किसी भी परिस्थिति में NGT के आदेश का उलंघन नही किया जा सके। परन्तु आदेश का पालन नहीं हो रहा है। थाना क्षेत्र में NGT के आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही है। बालू माफिया की पुलिस से सांठगांठ कर बालू तस्करी बदस्तूर जारी है। सूत्रों द्वारा बताया गया थाना की पुलिस को प्रत्येक ट्रैक्टर व मिनी हाइवा का एक हज़ार से दो हजार रूपया फिक्स कर दिया गया है। दामोदर नदी व गिरिडीह के बराकर नदी से प्रति दिन दर्जनो ट्रेकटर, मिनी हाईवा से बालू का उठाव कर थाना क्षेत्र में तस्करी किया जा रहा है
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें